उद्योग/व्यापार

Multibagger Stocks: 15 साल में करोड़पति, 10 महीने में 192% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Multibagger Stocks: 15 साल में करोड़पति, 10 महीने में 192% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Multibagger Stocks: सीकेबिड़ला ग्रुप (CK Birla Group) की बिड़लासॉफ्ट (BirlaSoft) ने निवेशकों की बेतहाशा कमाई कराई है। महज 15 साल में इसने निवेशकों को एक लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया है। इसके अलावा 10 महीने में ही इसने करीब 192 फीसदी रिटर्न दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक अभी भी इसमें बंपर कमाई का मौका है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने ऑर्गेनिक ग्रोथ में दमदार तेजी की गुंजाइश और रिटर्न रेश्यो में सुधार के दम पर इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। अभी की बात करें तो इसके शेयर शुक्रवार 15 दिसंबर को BSE पर 2.66 फीसदी की बढ़त के साथ 719.10 रुपये के भाव (BirlaSoft Share Price) पर बंद हुए थे।

15 साल में ₹1 लाख बना ₹1 करोड़

बिड़लासॉफ्ट के शेयर 26 दिसंबर 2008 को महज 7.04 रुपये पर थे। अब यह 719.10 रुपये पर है यानी कि महज 15 साल में इसने निवेशकों को 1 लाख रुपये के निवेश पर करोड़पति बना दिया। ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में निवेशकों की झोली झमाझम भरी है बल्कि शॉर्ट टर्म में भी शानदार रिटर्न दिया है। 3 फरवरी 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 250.35 रुपये पर था। इसके बाद 10 महीने में ही यह 192 फीसदी उछलकर 15 दिसंबर 2023 को 730.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। मुनाफावसूली के चलते फिलहाल इस हाई से यह डेढ़ फीसदी से अधिक डाउनसाइड है।

नमिता थापर वाली Emcure Pharma ने फिर से फाइल किए IPO पेपर्स, घटा दिया इश्यू का साइज

Birlasoft में अब आगे क्या है रुझान

ऑर्गेनिक ग्रोथ में दमदार तेजी और सुधरते रिटर्न रेश्यो के दम पर ब्रोकरेज एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस बढ़ाकर 800 रुपये पर कर दिया है जो वित्त वर्ष 2026 के अनुमानित EPS से 26 गुने भाव पर है। हाल ही में इसने टियर-1 कंपनियों से सीनियर लेवल पर हायरिंग की है जिससे कंपनी की ग्रोथ को तगड़ा सपोर्ट मिल सकता है।

ब्रोकरेज का मानना है कि BFSI (बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस) वर्टिकल में इसका मार्केट शेयर बढ़ेगा और लार्ज अकाउंट माइनिंग जारी रह सकती है। ब्रोकरेज के मुताबिक वित्त वर्ष 2024-2026 के बीच इसका EPS सालाना आधार पर 21 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। इन सब बातों को देखते हुए ही ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए इसकी खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top