उद्योग/व्यापार

Multibagger Stocks: एक साल में मिला 1700% से ज्यादा का रिटर्न, अब मुनाफे में दिखा उछाल

Multibagger Stocks: एक साल में मिला 1700% से ज्यादा का रिटर्न, अब मुनाफे में दिखा उछाल

शेयर मार्केट में कई मल्टीबैगर स्टॉक शामिल है। इनमें से कुछ स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को कम वक्त में शानदार रिटर्न दिया है तो कुछ ने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म में दमदार मुनाफा कमाकर दिया है। इसमें से एक स्टॉक Jai Balaji Industries का भी है। साथ ही अब कंपनी के मुनाफे में भी शानदार उछाल देखने को मिला है।

शेयर में तेजी

Jai Balaji Industries ने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में शानदार रिटर्न दिया है। वहीं एक साल के अंदर ही शेयर 100 रुपये से 1000 रुपये तक का सफर भी कर चुका है। पिछले एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 1714% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। 28 अप्रैल 2023 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 59.80 रुपये था। वहीं अब 27 अप्रैल 2024 को शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग प्राइज 1085 रुपये है।

मार्केट कैप

वहीं अक्टूबर 2023 में ही शेयर 500 रुपये का प्राइस पार कर चुका था। हालांकि पिछले 6 महीने में शेयर की ओर से अपने निवेशकों को 88% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई जहां 1314 रुपये है तो वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 52.35 रुपये है। वहीं इस अवधि के दौरान कंपनी की मार्केट कैप 771.32 करोड़ रुपये से बढ़कर 18,744.48 करोड़ रुपये हो गई है।

फाइनेंशियल रिजल्ट

इस बीच कंपनी ने 25 अप्रैल को 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए 1,421% की वृद्धि के साथ 879.57 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। जय बालाजी ने वित्त वर्ष 24 में 6,413.78 करोड़ रुपये की अपनी अब तक की सबसे अधिक ग्रॉस सेल दर्ज की, जो कि सालाना आधार पर 4.71% अधिक है।

तिमाही प्रदर्शन की बात करें तो जय बालाजी का नेट प्रॉफिट Q4FY24 में 272.98 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में 13.08 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। समीक्षाधीन तिमाही के दौरान ग्रॉस सेल्स सालाना आधार पर 7.05% बढ़कर 1,845.60 करोड़ रुपये हो गई।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top