उद्योग/व्यापार

Multibagger Stocks: इस फार्मा कंपनी ने बनाया करोड़पति, कारोबारी मोर्चे पर ऐसी है हालत

Multibagger Stocks: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी टोरेंट फार्मा (Torrent Pharma) के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी 1 फीसदी से अधिक मजबूत होकर बंद हुए हैं। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। हालांकि कंपनी के कारोबारी सेहत की बात करें तो सुस्ती छाई हुई है और जुलाई-सितंबर 2023 में इसका रेवेन्यू और प्रॉफिट तिमाही आधार पर 2 फीसदी से भी कम बढ़ा। ऊपर से अमेरिकी दवा नियामक ने गुजरात में इसके एक प्लांट में पांच आपत्तियां दर्ज कर दीं। अमेरिकी दवा नियामक USFDA को इसके प्लांट में साफ-सफाई नहीं मिली, नियमों का पालन नहीं मिला, इत्यादि जैसी गड़बड़ियां मिली। हालांकि आज इसका असर शेयरों पर नहीं दिखा। आज BSE पर यह 1.12 फीसदी की बढ़त के साथ 2321.65 रुपये (Torrent Pharma Share Price) पर बंद हुआ है।

20 साल में ₹1 लाख के निवेश पर बने करोड़पति

टोरेंट फार्मा के शेयर 30 जनवरी 2004 को 22.25 रुपये में मिल रहे थे। अब यह 2321.65 रुपये पर है यानी कि 20 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपये का निवेश 1.04 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी बन गई। ऐसा नहीं है कि इसने सिर्फ लॉन्ग टर्म में ही शानदार रिटर्न दिया है बल्कि इसने कम समय में भी ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। पिछले साल 1 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 1446.15 रुपये पर था। इसके बाद 10 महीने में यह करीब 63 फीसदी उछलकर इस साल के पहले कारोबारी दिन यानी 1 जनवरी को 2,351.65 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। इस हाई से फिलहाल यह 1.30 फीसदी डाउनसाइड है।

Torrent Pharma के प्लांट में 5 गड़बड़ी, अमेरिकी नियामक की जांच में खुलासा

Torrent Pharma की कैसी है कारोबारी सेहत

टोरेंट फार्मा के कारोबारी सेहत की बात करें तो इस वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर 2023 में इसका प्रॉफिट तिमाही आधार पर 323 करोड़ रुपये से 1.24 फीसदी उछलकर 327 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू भी 2121 करोड़ रुपये से एक फीसदी से अधिक बढ़कर 2146 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी शेयर परफार्मेंस के आधार पर दी गई है। यह बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Most Popular

To Top