Multibagger Stock : फार्मास्युटिकल कंपनी रेमेडियम लाइफकेयर (Remedium Lifecare) ने स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया है। कंपनी के शेयरों में आज 15.39 फीसदी की दमदार रैली आई है और यह स्टॉक 539.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 898.30 रुपये और 52-वीक लो 35.31 रुपये है। इसका मार्केट कैप 1,087.73 करोड़ रुपये है। यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है जिसने अपने निवेशकों को कम समय में ही बंपर मुनाफा कराया है।
स्टॉक स्प्लिट का ऐलान
रेमेडियम लाइफकेयर के बोर्ड ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दी है। इसका मतलब है कि स्प्लिट के तहत प्रत्येक स्टॉक पांच इक्विटी शेयरों बंट जाएंगे। कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपये फेस वैल्यू के 1 इक्विटी शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के 5 इक्विटी शेयरों में स्प्लिट के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी ने स्प्लिट के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 23 फरवरी तय की है।
बता दें कि आमतौर पर जब शेयर की कीमत बहुत अधिक हो जाती है, तो छोटे निवेशक उसमें निवेश नहीं करते हैं। ऐसे में, छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्टॉक स्प्लिट का सहारा लिया जाता है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में रेमेडियम लाइफकेयर का नेट प्रॉफिट 2914.47 फीसदी बढ़कर 45.82 करोड़ रुपये हो गया, जबकि दिसंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान यह 1.52 करोड़ रुपये था। दिसंबर तिमाही में बिक्री 939.31% बढ़कर 1834.18 करोड़ रुपये हो गई, जबकि दिसंबर 2022 को समाप्त पिछली तिमाही के दौरान बिक्री 176.48 करोड़ रुपये थी।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले 6 महीने में रेमेडियम लाइफकेयर के शेयरों में 35 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 1,295 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले दो सालों में इसके निवेशकों को 2070 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 5 सालों में इसने अपने निवेशकों को 18,570 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।