उद्योग/व्यापार

Multibagger Stock : 4 साल में 925% का रिटर्न, 100 करोड़ से अधिक का ऑर्डर बुक, दो दिग्गज निवेशकों का भी है निवेश

Multibagger Stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो ढाबरिया पॉलीवुड (Dhabriya Polywood) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस शेयर ने अपने निवेशकों को कम समय में जबरदस्त रिटर्न दिया है। इसमें स्टॉक में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया और मुकुल अग्रवाल का भी निवेश है। आज 4 अप्रैल को यह स्टॉक 1.76 फीसदी की बढ़त के साथ 300.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 325.49 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 428 रुपये और 52-वीक लो 108.05 रुपये है।

दिसंबर तिमाही (Q3FY24) तक कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचोलिया के पास 6,96,178 शेयर या 6.43 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, मुकुल अग्रवाल के पास इसमें 4,16,500 शेयर या 3.85 फीसदी हिस्सेदारी है।

Dhabriya Polywood को मिले दो बड़े ऑर्डर

बिल्डिंग के इंटीरियर और एक्सटीरियर एप्लिकेशन के लिए PVC और uPVC बेस्ड प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी ने बताया कि उसे 9.26 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) के 2 ऑर्डर मिले हैं। पहला ऑर्डर यूपीवीसी खिड़कियों और दरवाजों की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए रेडियंस रियल्टी ग्रुप से मिला है। यह ऑर्डर 5.66 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का है। इसे कई किश्तों में 12 महीनों में पूरा किया जाएगा। वार्डरोब की सप्लाई और इंस्टॉलेशन के लिए M3M ग्रुप से दूसरा ऑर्डर 3.60 करोड़ रुपये (जीएसटी सहित) का है। इसे कई किश्तों में 9 महीने में पूरा किया जाएगा।

कैसे रहे Dhabriya Polywood के तिमाही नतीजे

तिमाही नतीजों के अनुसार, Q3FY23 की तुलना में Q3FY24 में शुद्ध बिक्री 29.5 फीसदी बढ़कर 52.02 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 48 फीसदी बढ़कर 3.33 करोड़ रुपये हो गया। इसके अलावा, FY22 की तुलना में FY23 में नेट प्रॉफिट 28 फीसदी बढ़कर 123.27 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग प्रॉफिट 87.4 फीसदी बढ़कर 10.88 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 52.09 फीसदी बढ़कर 7.60 करोड़ रुपये हो गया। 31 दिसंबर, 2023 तक, कंपनी की ऑर्डर बुक 100 करोड़ रुपये से अधिक है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में Dhabriya Polywood के शेयरों में 3 फीसदी की तेजी आई है। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 11 फीसदी लुढ़का है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 18 फीसदी टूट चुके हैं। हालांकि, पिछले एक साल में इसने 132 फीसदी का रिटर्न दिया है। पिछले 4 सालों में इसके निवेशकों को 925 फीसदी का तगड़ा मुनाफा हुआ है।

Source link

Most Popular

To Top