उद्योग/व्यापार

Multibagger stock : 4 साल में 4600% रिटर्न, इस स्टॉक ने निवेशकों को किया मालामाल

Multibagger stock : अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो वेरिटास (इंडिया) लिमिटेड (Veritas India Limited) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इसने अपने निवेशकों को कम समय में ही जबरदस्त रिटर्न दिया है। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 2 फीसदी की तेजी देखी गई और यह स्टॉक 1181.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,167.87 करोड़ रुपये हो गया। स्टॉक का 52-वीक हाई 1,181.60 रुपये और 52-वीक लो 132.90 रुपये है।

1985 में स्थापित वेरिटास (इंडिया) लिमिटेड मुंबई स्थित कंपनी है जो लॉजिस्टिक्स, केमिकल, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और पावर जनरेशन के ट्रेडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन पर फोकस्ड है।

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

लेटेस्ट फाइनेंशियल रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने हाल की तिमाहियों के दौरान ऑपरेटिंग रेवेन्यू के साथ-साथ मुनाफे में भी वृद्धि दर्ज की है। कंपनी का रेवेन्यू सितंबर 2023 तिमाही के दौरान 941 करोड़ रुपये से बढ़कर दिसंबर 2023 तिमाही के दौरान 1324 करोड़ रुपये हो गया। वहीं, इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 42 करोड़ रुपये से बढ़कर 96 करोड़ रुपये हो गया।

दिसंबर 2023 तिमाही के लिए उपलब्ध लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग डेटा के अनुसार कंपनी के प्रमोटरों के पास 55.01 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) के पास कंपनी में 9.73 फीसदी हिस्सेदारी है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में ही Veritas India के शेयरों में करीब 30 फीसदी की तेजी आ चुकी है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसने 408 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 115 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 745 फीसदी का जबरदस्त मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में इसने 4600 फीसदी का तगड़ा मुनाफा कराया है।

Source link

Most Popular

To Top