उद्योग/व्यापार

Multibagger Stock : 1026 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद लगा अपर सर्किट, 3 सालों में दे चुका है 586% रिटर्न

Multibagger Stock : 1026 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद लगा अपर सर्किट, 3 सालों में दे चुका है 586% रिटर्न

Multibagger Stock : हर किसी को मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश होती है, ताकि कम समय में अधिक मुनाफा कमाया जा सके। अगर आप भी ऐसे किसी शेयर की तलाश में हैं तो जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर (Genus Power Infra) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा है और यह 234.50 रुपये के भाव पर क्लोज हुआ है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 6,041.61 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 290 रुपये और 52-वीक लो 78.10 रुपये है।

कंपनी को मिला स्मार्ट मीटर का ऑर्डर

Genus Power Infra ने घोषणा की है कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी को एडवांस मीटरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर प्रदाताओं (AMISP) के लिए 1,026 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है।

जीनस पावर करीब 27 फीसदी मार्केट शेयर के साथ भारत के इलेक्ट्रिसिटी मीटरिंग सॉल्यूशन इंडस्ट्री में सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी कई तरह के मीटर बनाती है और उसने “स्मार्ट मीटरिंग सॉल्यूशन” भी डेवलप किया है।

कंपनी का फाइनेंशियल

मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़कर 49.2 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6.5 करोड़ रुपये था। जीनस पावर ने सितंबर 2023 तिमाही में 308 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में रेवेन्यू 223 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग प्रॉफिट दूसरी तिमाही में बढ़कर 26.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 16.8 करोड़ रुपये था।

FY23 में नेट प्रॉफिट बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गया, जो FY22 में 21.8 करोड़ रुपये था। मार्च 2022 को समाप्त वित्त वर्ष के 711.9 करोड़ रुपये के मुकाबले पिछले वित्त वर्ष में ऑपरेटिंग रेवेन्यू बढ़कर 826.8 करोड़ रुपये हो गया।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले 6 महीने में Genus Power Infra के शेयरों ने 108 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 177 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 165 फीसदी का रिटर्न मिला है। वहीं, पिछले तीन सालों में इसने 586 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है।

Source link

Most Popular

To Top