उद्योग/व्यापार

Multibagger stock : 10 साल में 1 लाख के बन गए 25 लाख, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर?

Multibagger stock : 10 साल में 1 लाख के बन गए 25 लाख, क्या आपके पोर्टफोलियो में है यह शेयर?

Multibagger stock : अगर आप निवेश के लिए किसी मल्टीबैगर स्टॉक की तलाश में हैं तो सुब्रोस लिमिटेड (Subros Ltd) के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को कम समय में ही बंपर रिटर्न दिया है। ऑटोमोटिव एयर कंडीशनिंग सॉल्यूशन उपलब्ध कराने वाली कंपनी सुब्रोस के शेयरों में आज 3 जनवरी 7.74 फीसदी की दमदार रैली देखी गई। यह स्टॉक 676.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 4412.22 करोड़ रुपये हो गया है। इसका 52-वीक हाई 697.50 रुपये और 52-वीक लो 272 रुपये है।

कंपनी को मिला है नया ऑर्डर

कंपनी को हाल ही में 25 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। 9 दिसंबर 2023 को कंपनी को कोच रूफ पर लगे एयर कंडीशनर की सप्लाई और कमीशनिंग के लिए भारतीय रेलवे से यह नया ऑर्डर मिला। कंपनी पहले से ही भारतीय रेलवे के लिए रेल ड्राइवर केबिन एयर कंडीशनिंग सिस्टम की सप्लायर है। कंपनी अब कोच एयर कंडीशनर पर फोकस कर रही है। कंपनी रेलवे इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में कंपनी के बिजनेस का विस्तार कर रही है।

कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन

पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 55 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 123 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 5 सालों में इस शेयर में 155 फीसदी की तेजी आई है। इतना ही नहीं, पिछले 10 सालों में इसके निवेशकों को 2452 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है।

10 साल में 1 लाख के बन गए 25 लाख

जनवरी 2014 में कंपनी के एक शेयर की कीमत 26.50 रुपये थी, जो कि आज के समय में बढ़कर 676.35 रुपये हो गई है। इसका मतलब है कि निवेशकों का पैसा इस अवधि में 25 गुना बढ़ा है। अगर आपने 10 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज आपकी रकम बढ़कर 25 लाख रुपये हो जाती।

कंपनी के बारे में

1985 में भारत के सूरी परिवार, डेन्सो कॉर्पोरेशन और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के बीच एक ज्वाइंट वेंचर के रूप में कंपनी की स्थापना हुई है। कंपनी भारत में ऑटोमोटिव एप्लिकेशन के लिए थर्मल प्रोडक्ट्स की लीडिंग मैन्युफैक्चरर है। यह ऑटो-एयर कंडीशनिंग सिस्टम प्रोडक्ट्स के लिए भारत में एकमात्र इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है। कंपनी कंप्रेसर, कंडेनसर, हीट एक्सचेंजर्स और सभी कनेक्टिंग एलिमेंट्स बनाती है। यह पैसेंजर व्हीकल, बसों, ट्रकों, रेफ्रिजरेशन ट्रांसपोर्ट, ऑफ-रोडर्स, रेसिडेंशियल एयर कंडीशनर और रेलवे सहित कई क्षेत्रों में सर्विस प्रदान करती है।

Source link

Most Popular

To Top