सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग लिमिटेड (Salasar Techno Engineering Ltd.) स्मॉलकैप सेगमेंट की कंपनी है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर का ऐलान किया है, लिहाजा टावर बनाने वाली इस कंपनी पर निवेशकों का फोकस बना रहेगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया, ‘ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 20 दिसंबर, 2023 को हुई बैठक में 4:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की अनुमित दे दी है।’
इन बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट तय करने के बारे में बोर्ड का कहना था, ‘बोनस शेयर के लाभार्थी शेयरहोल्डर्स के चुनाव के लिए रिकॉर्ड डेट तय करने का फैसला होने पर इस बारे में एक्सचेंजों को अलग से सूचना दी जाएगाी।’
बोनस शेयर कॉरपोरेट एक्शन के तहत 1 रुपये वाले 126,28,21,120 पेडअप शेयर जारी किए जाएंगे। बोनस इक्विटी शेयर 30 सितंबर, 2023 को उपलब्ध कंपनी के सिक्योरिटीज प्रीमियम एकाउंट के आधार पर जारी किए जाएंगे। 30 सितंबर, 2023 के मुताबिक, कंपनी के पास फ्री रिजर्व के तौर पर 38,450.07 लाख रुपये का फंड उपलब्ध है।
सालासर टेक्नो इंजीनियरिंग के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कंपनी के ऑथराइज्ड शेयर कैपिटल में बढ़ोतरी को भी मंजूरी दी है। कंपनी का मौजूदा मौजूदा ऑथराइज्ड कैपिटल 1 रुपये प्रति शेयर वाला 35 करोड़ इक्विटी शेयर है, जिसे बढ़ाकर 175 करोड़ इक्विटी शेयर किया गया है।
कंपनी ने पिछले तीन साल में 408 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि पिछले 5 साल में कंपनी का रिटर्न 314 पर्सेंट है। पिछले साल कंपनी के शेयरों में 5.23 पर्सेंट की बढ़त रही और 2023 अब तक कंपनी का शेयर 9.91 पर्सेंट तक ऊपर चढ़ चुका है। कंपनी का शेयर 20 दिसंबर का कारोबार के दौरान 52 हफ्ते के हाई यानी 64.75 रुपये पहुंच गया, जबकि इसी साल 28 मार्च को यह 52 हफ्ते के लो यानी 36 रुपये पर पहुंच गया था।