उद्योग/व्यापार

Multibagger Share: गुजरात सरकार के साथ ₹14,500 करोड़ की डील, इस शेयर ने 2023 में दिया 135% रिटर्न

Multibagger Stocks: हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयर अगले कुछ दिनों तक फोकस में रह सकते हैं। दरअसर कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) साइन किया है। यह समझौता गुजरात में आवास और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 14,500 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए हुआ है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि हुडको ने गुजरात सरकार के साथ एक समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। यह समझौता गुजरात में आवास और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर की फंडिंग के लिए 14,500 तक के निवेश के लिए हुआ है। बयान में कहा गया है कि गुजरात सरकार विभिन्न आवास और इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं को लागू करके राज्य के समग्र विकास का इरादा रखती है।

बता दें कि हुडको देश में आवास और शहरी विकास परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने के कारोबार में है। यह उन कंपनियों में से एक है, जिसके स्टॉक ने इस साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

2023 में हुडको के शेयर ने 135.23 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। साल की शुरुआत में इसके शेयर एनएसई पर 53.50 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे, जो शुक्रवार 29 दिसंबर को 125.85 पैसे के भाव पर बंद हुआ। सिर्फ पिछले 6 महीने में इसके शेयरों में 120.60 की तेजी आई है।

यह भी पढ़ें- Venus Pipes के शेयरों पर ब्रोकरेज बुलिश, क्या मुनाफा कमाने का है मौका?

HUDCO के स्टॉक का 52-वीक हाई 130.45 रुपये है और फिलहाल इसके शेयर इस स्तर से 7.93 पर्सेंट नीचे कारोबार कर रहे हैं। वहीं इसके शेयरों का 52-वीक लो 40.40 रुपये है, जिसके इसके स्टॉक करीब 211.76 फीसदी ऊपर कारोबार कर रहे हैं। मौजूदा बाजार भाव पर इसका मार्केट कैप 25.18 हजार करोड़ रुपये था।

एम नागराज का कार्यकाल बढ़ा

हुडको ने शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा है कि कंपनी के डायरेक्टर (कॉरपोरेट प्लानिंग) एम नागराज के कार्यकाल को बढ़ाने के लिए अपॉइंटमेंट्स कमेटी ऑफ द कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिल गई है। नागराज का एक्सटेंडेड कार्यकाल 1 फरवरी 2024 से प्रभावी होकर उनके रिटायरमेंट की तारीख 31 जुलाई 2027 तक या अगले आदेश तक रहेगा।”

Source link

Most Popular

To Top