उद्योग/व्यापार

Multibagger: इस शेयर में LIC ने लगाया है पैसा, मिला 3 साल में 1,000% का बंपर रिटर्न

Multibagger Shares: रिन्यूएबल्स एनर्जी में कारोबार करने वाले मल्टीबैगर शेयरों की जब भी बात आती है, तो आमतौर पर निवेशकों को टाटा पावर और सुजलॉन एनर्जी जैसे बड़े नाम आते हैं। हालांकि अब इस लिस्ट में एक छोटी कंपनी भी तेजी से जगह बना रही है, जिसका नाम ओरियंट ग्रीन पावर (Orient Green Power) है। इसके स्टॉक इन दिनों अपने राइट इश्यू का साइज बढ़ाने को लेकर फोकस हैं। ओरियंट ग्रीन पावर के बोर्ड ने सितंबर तिमाही के नतीजों के ऐलान के साथ राइट इश्यू के जरिए 225 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। हालांकि अब इस राइट इश्यू के साइज को बढ़ाकर 300 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

ओरियंट ग्रीन पावर के शेयर शुक्रवार 22 दिसंबर को एनएसई पर गिरावट के साथ 22.30 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि साल 2023 में इसने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। जनवरी 2023 से अबतक यह शेयर करीब 121.01% चढ़ चुका है। वहीं पिछले 3 सालों में इस शेयर का भाव 1,000% से भी अधिक बढ़ा है।

ओरियंट ग्रीन पावर उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है, जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने भी निवेश कर रखा है। ट्रेंडलाइन पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, LIC के पास इस कंपनी के 15,459,306 शेयर या 1.6 फीसदी हिस्सेदारी है।

यह भी पढ़ें- 2024 में भी नहीं थमने वाले ये मल्टीबैगर शेयर! बिजली की बढ़ती मांग से ब्रोकरेज फर्म बुलिश

ओरियंट ग्रीन पावर एक स्मॉलकैप कंपनी है, जिसका मार्केट कैप 2,192 करोड़ रुपये है। सितंबर तिमाही तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी में प्रमोटरों हिस्सेदारी 32.48 है, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के पास 63.96 हिस्सेदारी है। जबकि इंश्योरेंस कंपनियों, DII और FII के पास बाकी 3.56 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी के हालिया सितंबर तिमाही के नतीजे भी काफी शानदार रहे थे। ओरियंट ग्रीन पावर का सितंबर तिमाही में शुद्ध मुनाफा दोगुने से भी अधिक बढ़कर 75 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 33.80 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का टोटल इनकम बढ़कर 124.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 108.24 करोड़ रुपये था।

Source link

Most Popular

To Top