Longest Sixes in IPL 2024: आईपीएल 2024 का 68वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमों के बीच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने बाजी मारकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। वहीं, एमएस धोनी ने इस मैच में एक जुझारू पारी पारी खेली, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। इस पारी में एमएस धोनी ने एक छक्का जड़ा, जो स्टेडियम के बाहर गया। ये छक्का इस सीजन का सबसे लंबा छक्का था।
धोनी ने जड़ा IPL 2024 का सबसे लंबा छक्का
एमएस धोनी ने इस मैच में 13 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। उन्होंने 192.31 की स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। धोनी ने इस पारी के दौरान RCB के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर इस सीजन का सबसे लंबा छक्का लगाया। यश दयाल ने पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद फुलटॉस गेंद फेंकी थी। धोनी ने फाइन लेग के ऊपर से यह गेंद स्टेडियम के बाहर मारी। इस छक्के की लंबाई 110 मीटर था। इसी के साथ धोनी ने दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक इसी मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 108 मीटर लंबा छक्का लगाया था।
आईपीएल 2024 के सबसे लंबे छक्के
एमएस धोनी – 110 मीटर
दिनेश कार्तिक – 108 मीटर
शिम्रोन हेटमायर – 106 मीटर
हेनरिक क्लासेन – 106 मीटर
निकोलस पूरन – 106 मीटर
वेंकटेश अय्यर – 106 मीटर
जॉनी बेयरस्टो – 105 मीटर
आईपीएल 2024 से बाहर हुई CSK
आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 218 रनों का स्कोर बनाया था। इसके बाद उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए सीएसके को 201 रनों के स्कोर से पहले रोकना था जिसमें वह कामयाब रहे। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच में 219 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 20 ओवर्स में 191 रनों का स्कोर ही बनाने में कामयाब हो सकी जिसके साथ जहां उसे 27 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा। बता दें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है।
ये भी पढ़ें
प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करके RCB ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाली बनी पहली टीम
RR vs KKR Dream 11 Prediction: कप्तान और उपकप्तान चुनें इन खिलाड़ियों को, बन सकती जीतने की संभावना