बड़ी खबर

MP के हरदा में एक फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों के दबे होने की आशंका

MP के हरदा में एक फैक्ट्री में विस्फोट, कई लोगों के दबे होने की आशंका

पटाखा फैक्ट्री में धमाका- India TV Hindi


पटाखा फैक्ट्री में धमाका

मध्य प्रदेश के हरदा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद फैक्ट्री धूं-धूंकर जलने लगी। एक के बाद एक फैक्ट्री में धमाके होने लगे। बताया जा रहा है कि यह फैक्ट्री लंबे समय से अवैध रूप से संचालित हो रही थी। इस फैक्ट्री में लगभग डेढ़ सौ लोग काम कर रहे थे, जो इस घटना में हताहत हुए हैं। इस फैक्ट्री में काम करने वाले कई लोगों के दबे होने की आशंका है। घायलों को इलाज के लिए रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा रहा है।

फैक्ट्री में भारी मात्रा में बारूद और विस्फोटक भरा हुआ था, इस कारण कई किलोमीटर दूर से ही यहां से उठता हुए धुएं का गुबार देखा जा सकता था। पुलिस और बचाव दल की टीमों को भी रेस्क्यू ऑपरेशन करने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, आस-पास के क्षेत्र से भी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम बुला ली गई है। इस पूरे मामले में एक बहुत बड़ी चूक भी सामने आ रही है। फिलहाल घायलों की जान बचाना ज्यादा महत्वपूर्ण है। वहीं, घटना के बाद मोहन कैबिनेट के मंत्री राव उदय प्रताप सिंह भी हरदा पहुंचने वाले हैं। (प्रतीक मिश्रा की रिपोर्ट के साथ)

ये भी पढ़ें-

नाबालिग बच्चे की हत्या कर गड्ढे में छिपाया, 14 दिन बाद मिली लाश, आरोपी के घर पर चला बुल्डोजर

राजस्थान के शिक्षा मंत्री बोले- स्कूल में यूनिफॉर्म के अलावा कुछ भी मान्य नहीं, शिकायत मिली तो कार्रवाई होगी

धरती के बीच बसा कौन सा देश है? जानिए 

Source link

Most Popular

To Top