बड़ी खबर

Motorola ने Samsung को दी ‘खुली चुनौती’, भारत में जल्द लॉन्च करेगा 6000mAh बैटरी वाला धांसू फोन

Motorola ने Samsung को दी ‘खुली चुनौती’, भारत में जल्द लॉन्च करेगा 6000mAh बैटरी वाला धांसू फोन

Motorola G64 5G, motorola, moto new smartphone, flipkart- India TV Hindi

Image Source : MOTOROLA INDIA
Motorola G64 5G

Motorola जल्द भारत में 6000mAh की दमदार बैटरी वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने वाला है। मोटोरोला का यह स्मार्टफोन Samsung Galaxy M15 5G को कड़ी टक्कर देगा, जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। मोटोरोला ने अपने इस अपकमिंग स्मार्टफोन को आधिकारिक तौर पर टीज किया है। साथ ही, फोन की लॉन्च डेट समेत इसके कुछ फीचर्स भी कंफर्म किए हैं। मोटोरोला इंडिया का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला फोन होगा।

Motorola India ने अपने X हैंडल से इस स्मार्टफोन Moto G64 5G की लॉन्च डेट कंफर्म की है। मोटोरोला का यह बजट स्मार्टफोन 16 अप्रैल 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा। फोन में 12GB RAM + 256GB इंटरनल स्टोरेज, MediaTek Dimensity 7025 5G प्रोसेसर मिलेगा। फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Moto G64 5G के संभावित फीचर्स

इस स्मार्टफोन के लीक हुए फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.5 इंच के LCD डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा। फोन का डिस्प्ले फुल एचडी (Full HD+) रेजलूशन को सपोर्ट करेगा। साथ ही, इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का मेन OIS कैमरा और 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा शामिल हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 13MP का कैमरा मिलेगा।

मोटोरोला ने कंफर्म किया है कि यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने वाला दुनिया का पहला फोन होगा। Moto G54 5G में कंपनी ने Dimensity 7020 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया था। इसके अलावा फोन में 6000mAh की बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह फोन 12GB RAM और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। फोन के डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास और IP52 रेटिंग मिलेगा। साथ ही, फोन में डॉल्वी एटमस का भी सपोर्ट मिल सकता है।

Source link

Most Popular

To Top