बिहार

Motihari:pfi सदस्य इरशाद अंसारी से पूछताछ के बाद Ats के तीन जगह छापे, संदिग्ध कागजातों की जांच जारी – Ats Raids Mehsi, Chakia And Turkaulia Areas In Motihari After Questioning Pfi Member Irshad Ansari

Share If you like it

गिरफ्तार पीएफआई का सक्रिय सदस्य इरशाद अंसारी

गिरफ्तार पीएफआई का सक्रिय सदस्य इरशाद अंसारी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

प्रतिबंधित संगठन PFI से जुड़े सक्रिय सदस्य इरशाद अंसारी की गिरफ्तारी के बाद एटीएस की टीम ने बिहार के मोतिहारी में दो दिन छापेमारी की है। एटीएस ने आरोपी इरशाद से पूछताछ में मिले सुराग के आधार पर मेहसी, चकिया थाना के कुअवा और तुरकौलिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की है।

पीएफआई सदस्य इरशाद को शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया था। इस दौरान उसके घर कई संदिग्ध कागजात बरामद हुए थे। एटीएस की टीम मोतिहारी पुलिस के सहयोग से एनआईए के वांटेड इरशाद अंसारी को गिरफ्तार कर मेहसी थाना लाई थी। जहां उससे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी।

जानकारी के अनुसार, एटीएस को इरशाद के पास से कई संदिग्ध कागजात बरामद हुए थे, जिन्हें जब्त कर वह अपने साथ ले गई। वहीं, एटीएस इरशाद से मिली जानकारी को गुप्त रखते हुए उसके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है।

कौन है इरशाद?

इरशाद पीएफआई के सक्रिय सदस्य याकूब का सबसे करीबी साथी है। इसी साल फरवरी महीने में एनआईए की टीम ने मोतिहारी में पांच दिनों तक रह कर याकूब की तलाश की थी। लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चला था। इस दौरान एनआईए और मोतिहारी पुलिस ने इरशाद की भी काफी तलाश की थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया था।

इरशाद को लेकर वापस पटना गई एटीएस की टीम

एटीएस के इशारे पर तुरकौलिया थाना क्षेत्र में इरशाद के फुआ के घर पर छापेमारी मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के सहयोग से की गई। वहां से कुछ बरामद नहीं हुआ। एटीएस की टीम ने इरशाद की गिरफ्तारी के बाद उससे मिली जानकारी आधार पर मेहसी के हरपुर नाग, चकिया के कुअवा, तुरकौलिया उसे फुआ के घर पर छापेमारी कर की। इसके बाद शुक्रवार की रात अपने साथ लेकर वापस पटना चली गई।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: