बिहार

Motihari:संदिग्ध अवस्था में नव विवाहिता की मौत, मक्के के खेत से शव बरामद, ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप – Newly Married Woman Died In Suspicious Condition In Motihari, In-laws Accused Of Dowry Murder

Share If you like it

मृतका लालसा देवी

मृतका लालसा देवी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मोतिहारी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। ससुराल वाले शव का दाह संस्कार करने वाले थे, लेकिन सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को देखकर वे फरार हो गए। पुलिस ने शव को मक्के के खेत से बरामद कर लिया है। मृतका के मायके वालों ने थाने में दिए आवेदन में ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। इस मामले में मृतका के पति, सास, ससुर सहित आठ नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना रविवार दोपहर मलाही थाना क्षेत्र के खैरवा चौबे टोला की है।

शव मक्के के खेत में छोड़कर भागे ससुराल वाले

जानकारी के मुताबिक, रविवार की दोपहर में मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक को सूचना मिली कि खैरवा बाबू टोला निवासी नन्हक साह की बहू ने फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद पुलिस जैसे ही शव की बरामदगी के लिए गई, वैसे ही ससुराल वाले अपने ही मक्के के खेत में शव को छोड़ कर फरार हो गए। शव कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष ने मृतका के मायके वालों को सूचना दी। इसके बाद मायके वाले मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

शादी में मांगी गई थी बुलेट बाइक

मृतका के पिता बबलू साह बेतिया के योगापट्टी थाना के डुमरी निवासी हैं। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी लालसा देवी (20) की शादी तीन माह पहले खैरवा चौबे टोला निवासी नन्हक साह के पुत्र संदीप साह (23) से करवाई थी। शादी में बुलेट बाइक की मांग की गई थी, हम दे नहीं पाए। इसलिए मेरी बेटी का गला दबा कर हत्या कर दी गई है। मेरी बेटी के ससुराल वाले घर छोड़ कर फरार हैं।

मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया गया है। मृतका के पिता ने आठ नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: