
ANI
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ईदगाह इलाके के नरवारा में पुलिसकर्मी मसरूर अहमद वानी के घर पर गयीं। इस दौरान महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात में सुधार आने के केंद्र सरकार के दावे खोखले हैं।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती आतंकवादी हमले में मारे गये जम्मू-कश्मीर के पुलिस निरीक्षक मसरूर अहमद वानी के घर शनिवार को गयीं। हम आपको बता दें कि अक्टूबर में वानी जब श्रीनगर में क्रिकेट खेल रहे थे तब लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी ने उन्हें गोली मार दी थी। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को उनकी मृत्यु हो गयी। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ईदगाह इलाके के नरवारा में पुलिसकर्मी के घर पर गयीं। इस दौरान महबूबा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालात में सुधार आने के केंद्र सरकार के दावे खोखले हैं।
दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने भी आतंकी हमले में मारे गए जम्मू-कश्मीर पुलिस इंस्पेक्टर मसरूर अहमद वानी के घर का दौरा किया और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। भाजपा नेता ने कहा कि हमने एक गुणी और सम्मानित व्यक्ति को खो दिया है। उन्होंने कहा कि हिंसा और घृणा के ऐसे कृत्यों को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।
अन्य न्यूज़
