उद्योग/व्यापार

Market outlook : Sensex-Nifty रिकॉर्ड हाई पर हुए बंद, जानिए 24 मई को कैसी रह सकती है इनकी चाल

Stock market : भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स 23 मई को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए हैं। निफ्टी आज 22,950 को ऊपर बंद हुआ है। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 1,196.98 अंक या 1.61 फीसदी की तेजी लेकर 75,418.04 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 369.90 अंक या 1.64 फीसदी की तेजी लेकर 22,967.70 पर बंद हुआ। आज लगभग 1577 शेयर बढ़े हैं। वहीं, 1761 शेयरों में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, 112 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

आज निफ्टी के टॉप गेनरों में अदानी एंटरप्राइजेज, अदानी पोर्ट्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी और एमएंडएम शामिल रहे। जबकि निफ्टी के टॉप लूजरों में सन फार्मा, पावर ग्रिड कॉर्प, हिंडाल्को, कोल इंडिया और एनटीपीसी शामिल रहे। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.3 फीसदी ऊपर बंद हुए हैं।

आज के कारोबारी सत्र में मेटल और फार्मा को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं। ऑटो, बैंक और कैपिटल गुड्स में प्रत्येक 2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं।

24 मई को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

23850 की ओर बढ़ सकता है निफ्टी : प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर

प्रोग्रेसिव शेयर्स के आदित्य गग्गर ने कहा कि डेली चार्ट पर निफ्टी ने असेंडिंग ट्राइएंगल फॉर्मेशन से ब्रेकआउट दिया है जो 23850 के अनुमानित टारगेट के साथ अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है। लेकिन आज की तेज बढ़त को देखते हुए निफ्टी में पुलबैक की संभावना भी नजर आ रही है। इस तरह की किसी गिरावट में निफ्टी के लिए 22,780 के स्तर को तत्काल सपोर्ट दिख रहा।

Buddha purnima 2024 : गौतम बुद्ध की शिक्षाओं से सीखें शेयर बाजार में फाइनेंशियल निर्वाण हासिल करने के गुर

22,600-22,800 पर निफ्टी के लिए सपोर्ट : रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा

अजीत मिश्रा को लगता है कि बाजार में तेजी का वर्तमान रुझान जारी रहेगा। बैंकिंग इंडेक्स में लौटी तेजी और बढ़ती दिखेगी। अब निफ्टी हमें 23,100-23,400 के ज़ोन में जाता दिख सकता है। किसी पुलबैक में निफ्टी के लिए 22,600-22,800 के जोन में तत्काल सपोर्ट होगा। निवेशकों को इस समय हैवीवेट शेयरों पर ज्यादा फोकस करना चाहिए और मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में चुनिंदा शेयरों पर ही दांव लगाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top