राजनीति

Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha ने किया दावा, इस बार Modi की लहर नहीं तूफान चल रहा है

Maharashtra Minister Mangal Prabhat Lodha ने किया दावा, इस बार Modi की लहर नहीं तूफान चल रहा है

Mangal Prabhat Lodha

prabhasakshi

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि 2019 में मोदी की लहर थी जबकि इस बार उनके नाम का तूफान है। प्रधानमंत्री मोदी में लोगों को अपना भविष्य नजर आता है इसलिए वे नरेंद्र मोदी के समर्थन में बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे। उन्होंने कहा कि संविधान और लोकतंत्र खत्म होने के विपक्ष के आरोप निराधार हैं।

चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासक्षी की टीम मुंबई पहुंची। जहाँ हमारे एडिटर नीरज कुमार दुबे ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा से बात की और राज्य का चुनावी माहौल जानने की कोशिश की।

इस दौरान मंत्री लोढ़ा ने कहा कि 2019 में मोदी की लहर थी जबकि इस बार उनके नाम का तूफान है। लोगों को प्रधानमंत्री मोदी में अपना भविष्य नजर आता है इसलिए वे नरेंद्र मोदी के समर्थन में बढ़-चढ़कर मतदान करेंगे। संविधान और लोकतंत्र खत्म करने के विपक्ष के आरोपों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम आरोप लगाना है वह आरोप लगाते रहेंगे हमारा काम विकास करना है और हम मोदी जी के नेतृत्व में विकास करते रहेंगे। इसके अलावा मंत्री ने कहा कि इस चुनाव में राम मंदिर चुनावी मुद्दा नहीं है बल्कि यह मन, संस्कार और धर्म का मुद्दा है। 

इसलिए लोग हमेशा याद रखेंगे की 500 साल बाद रामलला के विराजमान के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से प्राण प्रतिष्ठा करवाई थी। कांग्रेस के नेताओं के पार्टी छोड़ने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसा अपने नेताओं के साथ करती है वैसे ही पार्टी के नेता उसको छोड़कर चले जाते हैं। अंत में उन्होंने कहा कि जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं। आज पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है।

अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top