
सड़क हादसा
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह एक कार के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
पुलिस ने कहा कि घटना तालेगांव टोल प्लाजा के पास सुबह करीब साढ़े सात बजे हुई। शिरगांव पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘कार मुंबई से पुणे जा रही थी। इसने सड़क किनारे खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। इसमें सवार तीनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।’
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक के नीचे जा घुसी।

