Mahadev Betting App Case: महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुडे़ घोटाले का मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर दुबई में नजरबंद है। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक दुबई पुलिस ने इस ऐप के दो प्रमोटरों में से एक सौरभ को हिरासत में लिया है और उसे एक घर में नजरबंद रखा गया है। अब उसे भारत वापस लाने की प्रक्रिया शुरू होगी। इससे कुछ दिन पहले जानकारी सामने आई थी कि दो मुख्य आरोपियों में से एक रवि उप्पल को दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस प्रकार दोनों आरोपी दुबई पुलिस की हिरासत में आ चुके हैं और जल्द ही उन्हें भारत लाया जा सकता है।
Mahadev Betting App Case में बड़े-बड़े नाम आए सामने
महादेव बेटिंग ऐप केस में बड़ी-बड़ी हस्तियों के नाम सामने आए थे। इस केस की जांच में ईडी की रडार पर बॉलीवुड और टीवी एक्टर भी आए थे। इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का भी नाम सामने आया था और हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में यह मुद्दा जोर-शोर से उठा था। जांच एजेंसी का आरोप था कि भूपेश बघेल को ऐप प्रमोटर्स से 500 करोड़ रुपये से अधिक मिल चुके थे लेकिन उन्होंने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। ईडी ने इस मामले में देश के कई शहरों में छापेमारी करके 417 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी।
क्या है यह पूरा मामला
महादेव बेटिंग ऐप सट्टेबाजी के लिए बनाया गया था इसे सौरभ और रवि ने दुबई के एक शेख और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ मिलकर शुरू किया था। इस ऐप का दायरा धीरे-धीरे इतना बढ़ गया था कि ED के अनुमान के मुताबिक इसमें 5000 करोड़ रुपये मनी लॉन्ड्रिंग हुई है। इसका पूरा कारोबार दुबई से चल रहा था। यह पूरा मामला तब खुला जब सौरभ ने यूएई में अपनी शादी पर 200 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। इस शादी ने इस ऐप का पूरा खेल बिगाड़ दिया।