राजनीति

Madhya Pradesh के 23 जिलों में छुट्टियों के दौरान बाँटा गया मिड-डे मील, Congress ने सरकार पर बोला हमला

Madhya Pradesh

prabhasakshi

गर्मियों की छुट्टी के दौरान विद्यालयों में मिड-डे मील बांटने का मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है। 23 जिलों में हुए इस घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। मिड-डे मील बांटने वाले सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत दिखाई गई है। कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।

मध्य प्रदेश में गर्मियों की छुट्टी के दौरान विद्यालयों में मिड-डे मील बांटने का मामला सामने आया है। 23 जिलों में हुए इस घोटाले को लेकर कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। मिड-डे मील बांटने वाले सभी स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत दिखाई गई है। कांग्रेस ने इसको लेकर सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। पार्टी ने कहा है कि यह लाखों रुपए का घोटाला है। तो वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसे एक आंकड़ों को लेकर मानवीय त्रुटि करार दिया है। साथ ही दावा किया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी।

अन्य न्यूज़

Source link

Most Popular

To Top