राजनीति

Made-in-India ATAGS, BrahMos, choppers pm Modi clears defence acquisitions worth Rs 70,500 cr | PM मोदी ने रक्षा क्षेत्र में 70,500 करोड़ रुपये के प्रस्तावों को दी मंजूरी, जानें क्यों खास है यह कदम

Share If you like it

Made-in-India ATAGS, Made-in-India BrahMos, BrahMos, Narendra Modi- India TV Hindi

Image Source : FILE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा क्षेत्र में 70,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रस्तावों को मंजूरी देने को शुक्रवार को ‘आत्मनिर्भरता को बढ़ावा’ देने की दिशा में उठाया गया एक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह कदम भारतीय प्रतिभा में विश्वास की एक बार फिर से पुष्टि करता है। बता दें कि भारत ने स्वदेश में विकसित 70,584 करोड़ रुपये के सैन्य साजो-सामान की खरीद को गुरुवार को मंजूरी दी थी, जिससे घरेलू रक्षा विनिर्माण को काफी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दी थी।

‘विदेशी विक्रेताओं पर भारत की निर्भरता कम होगी’

DAC ने सैन्य साजो-सामान की खरीद के लिए 70,584 करोड़ रुपये की ‘एक्सेप्टेंस ऑफ नेसेसिटी’ (AON) को स्वीकृति दी थी, जिसके तहत सभी खरीद ‘स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकसित और निर्मित’ श्रेणी के तहत की जाएगी। राजनाथ के कार्यालय ने गुरुवार को ट्वीट किया था, ‘इतने बड़े पैमाने पर स्वदेशी खरीद न केवल भारतीय उद्योगों को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में प्रेरित करेगी, बल्कि विदेशी विक्रेताओं पर भारत की निर्भरता को भी काफी हद तक कम करेगी।’

मतुआ महा मेला पर पीएम मोदी ने कही ये बात
राजनाथ के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने लिखा, ‘रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा भारतीय प्रतिभा में हमारे विश्वास की पुष्टि है।’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लोगों से मतुआ महा मेला में शिरकत करने की अपील की। पश्चिम बंगाल के ठाकुरबाड़ी के श्रीधाम ठाकुरनगर में 19 से 25 मार्च तक मतुआ महा मेला का आयोजन किया जाएगा। मोदी ने कहा, ‘मतुआ महा मेला 2023 एक महत्वपूर्ण आयोजन है, जो मतुआ समुदाय की जीवंत संस्कृति को प्रदर्शित करता है। मैं लोगों से बड़ी संख्या में मेले में आने का आग्रह करता हूं। मानव जाति दया और सेवा का मार्ग दिखाने के लिए श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की हमेशा ऋणी रहेगी।’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Source link

Most Popular

To Top

Subscribe us for more latest News

%d bloggers like this: