उद्योग/व्यापार

Lupin Q3 Results: कंपनी ने पेश किए शानदार नतीजे, 300% बढ़ा मुनाफा, तिमाही सेल्स 5000 करोड़ रुपये के पार

Lupin Q3 Results: ल्यूपिन (Lupin) ने अपने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजों को जारी कर दिया है। इसमें कंपनी की ओर से शानदार मुनाफा दर्ज किया गया। कंपनी के मुनाफे में 300 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। इसके साथ ही कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट बढ़कर वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 613 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं पिछले साल की समान तिमाही के लिए कंपनी की ओर से 157.6 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था।

रेवेन्यू में इजाफा

इसके साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी इजाफा हुआ है। कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 5197.4 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं पिछले साल के क्वार्टर में यह 4322.2 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही कंपनी का EBITDA 1037.9 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल की समान तिमाही से 95 फीसदी ज्यादा है, जो कि 532.7 करोड़ रुपये था। साथ ही EBITDA मार्जिन 20 फीसदी हुआ है जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 12.3 फीसदी था।

पहली बार 5000 करोड़ का आंकड़ा पार

ल्यूपिन के एमडी नीलेश गुप्ता ने कहा, “हमने अब तक की सबसे अधिक तिमाही बिक्री की है और सभी भौगोलिक क्षेत्रों में मजबूत वृद्धि के कारण पहली बार 5,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। अमेरिका इन-लाइन उत्पादों और नए लॉन्च दोनों की मांग के कारण अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और भारत का कारोबार हमारे प्रमुख उपचारों में मजबूत वृद्धि के साथ बाजार से आगे बढ़ रहा है।”

एक साल में शेयर प्राइज डबल

7 फरवरी 2024 को कंपनी का शेयर एनएसई पर 1602.50 रुपये पर बंद हुआ। इस दौरान शेयर प्राइज 22.35 रुपये (1.41%) तेज रहा। आज ही शेयर ने अपना 52 वीक हाई भी छूआ है। वहीं पिछले एक साल में Lupin का शेयर प्राइज डबल हो चुका है। एक साल पहले कंपनी का शेयर प्राइज करीब 650 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। ऐसे में शेयर में 100 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी एक साल में आई है। शेयर का एनएसई पर 52 वीक हाई 1606.30 रुपये है। वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 628 रुपये है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top