उद्योग/व्यापार

L&T Finance को तीसरी तिमाही के दौरान रिटेल लोन में 31% बढ़ोतरी का अनुमान

L&T Finance को तीसरी तिमाही के दौरान रिटेल लोन में 31% बढ़ोतरी का अनुमान

L&T फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) को अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में अपने रिटेल लोन बुक में सालाना 31 पर्सेंट की बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस दौरान कंपनी का रिटेल लोन बुक 74,750 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है। कंपनी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इस दौरान रिटेल लोन का भुगतान सालाना आधार पर 25 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 14,500 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है।

अक्टूबर-दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी को किसानों के मद में लोन का भुगतान 2,025 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 2,057 करोड़ रुपये था। साथ ही, इस दौरान ग्रामीण बिजनेस के मद में लोन का भुगतान 5,475 करोड़ रुपये रह सकता है, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 4,281 करोड़ रुपये था।

इसके अलावा, शहरी क्षेत्र में लोन का वितरण 5,385 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह आंकड़ा 4,572 करोड़ रुपये था। संबंधित अवधि में SME सेगमेंट को लोन का भुगतान 965 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इस सेगमेंट को 538 करोड़ रुपये का लोन बांटा गया था।

31 दिसंबर 2023 को खत्म तिमाही में L&T फाइनेंस होल्डिंग्स का रिटेलाइजेशन पोर्टफोलियो 91 पर्सेंट रहने का अनुमान है, जबकि 31 दिसंबर 2022 को खत्म तिमाही में यह आंकड़ा 64 पर्सेंट था। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का रिटेल पोर्टफोलियो मिक्स 88 पर्सेंट था, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 58 पर्सेंट था। वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 82 पर्सेंट था। वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का लोन वितरण सालाना 32 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 13,499 करोड़ रुपये था।

Source link

Most Popular

To Top