उद्योग/व्यापार

Loksabha Elections 2024: राहुल गांधी के बाद प्रियंका ने भी कहा, 'हम पता करेंगे कि कौन कितना कमा रहा है?'

राहुल गांधी के बाद उनकी बहन और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी पार्टी के सत्ता में आने पर देश में फाइनेंशियल सर्वे कराने का वादा किया है। उन्होंने कर्नाटक की एक रैली में कहा, ‘जैसा कि मेरे भाई कह रहे हैं…अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ी जाति समेत तमाम समुदायों की आबादी की पूरी गिनती की जाएगी। हम यह पता करेंगे कि कौन कितना कमा रहा है और उसके हिसाब से नई नीतियां बनाई जाएंगी।

राहुल गांधी ने हाल में जाति और सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के बाद ‘वित्तीय और संस्थागत सर्वे’ का वादा किया था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस पार्टी लोगों को अपने अधिकार मुहैया कराने के लिए ‘क्रांतिकारी काम’ करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले तीन दिनों से कांग्रेस पार्टी पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने ‘धन के फिर से बंटवारे’ के कांग्रेस के वादे पर राहुल गांधी की काफी निंदा की है और उसे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मोदी के उस बयान से भी जोड़ रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला हक अल्पसंख्यकों का है।

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने भी मनमोहन सिंह के बयान का हाल में समर्थन प्रधानमंत्री मोदी को हमले लिए मौका उपलब्ध करा दिया है। अल्वी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा था कि समाज के आखिरी पायदान पर मौजूद लोगों का संसाधनों पर पहला हक है और आंकड़ों के लिहाज से बात करें तो भारतीय मुसलमान अंतिम पायदान पर खड़े हैं। इस पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है?’

इस बयान के बाद कांग्रेस पर प्रधानमंत्री मोदी के हमले और तेज होने के आसार हैं। साथ ही, राहुल और प्रियंका, दोनों ने ‘वित्तीय सर्वे’ की बात कही है। हालांकि, कांग्रेस पार्टी का कहना है कि उसने अपने घोषणापत्र में संपत्ति के फिर से बंटवारे की बात नहीं कही है। यहां तक कि उसके चुनावी दस्तावेज में मुसलमान शब्द का भी जिक्र नहीं है। कांग्रेस और उसके नेता जहां दावा कर रहे हैं कि उनके घोषणापत्र में ‘संपत्ति के फिर से बंटवारे के लिए सर्वे’ का जिक्र नहीं है, वहीं बीजेपी राहुल के भाषण का एक वीडियो पेश कर रही है, जिसमें वह घोषणापत्र से जुड़े कार्यक्रम में यह बात कर रहे हैं। प्रधानमंत्री अब इस बयान को आधार बनाकर लगातार हमले कर रहे हैं।

Source link

Most Popular

To Top