कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर
Loksabha Election Second Phase: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए आज 26 अप्रैल 2024 को मतदान हो रहे हैं। इस चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें जोधपुर सहित राजस्थान की भी 13 लोकसभा सीटें शामिल हैं। इस बीच, जोधपुर के त्रिपोलिया बाजार के व्यापारियों ने मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से कई खास ऐलान किए हैं। उन्होंने कहा कि जोधपुर संभाग में वोट देने वाले मतदाताओं को त्रिपोलिया बाजार में आज के दिन स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। लेकिन, यह डिस्काउंट सिर्फ उन्ही मतदाताओं को मिलेगा, जिनकी अंगुली पर वोट डालने का निशान लगा होगा। यह निशान दिखाने पर ही यह विशेष ऑफर डिस्काउंट दिया जाएगा।
त्रिपोलिया व्यापारी संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी ने नए वोटर्स को वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने के व्यापारियों ने मतदाताओं को स्पेशल डिस्काउंट देने का फैसला किया है। इसके पीछे हमारा उद्देश्य है कि मतदान प्रतिशत बढ़ और लोग सत प्रतिशत मतदान करें।
सोनी ने बताया कि यह डिस्काउंट सिर्फ आज वोटिंग के दिन के लिए ही मान्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग वोट डालने के बाद जोधपुर के विश्व प्रसिद्ध मार्केट त्रिपोलिया बाजार में खरीदारी करने आएंगे, वे अपनी पर मतदान की स्याही दिखाकर स्पेशल डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं.
रेस्टोरेंट्स ने भी निकले डिस्काउंट ऑफर
लोक सभा चुनाव को लेकर एक ओर जहां जिला प्रशासन अपनी तरफ से यह पूरी कोशिश कर रहा है कि मतदान का प्रतिशत बढ़े और लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। वहीं दूसरी तरप जोधपुर के कुछ रेस्टोरेंट चालकों ने भी मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्पेशल डिस्काउंट ऑफर निकाला है।
रेस्टोरेंट मालिकों ने कहा कि मतदान करने के बाद आए ग्राहकों को आज के दिन स्पेशल डिस्काउंट दिया जाएगा। मतदान के सबूत के तौर पर उन्हें अपनी हाथ पर लगी स्याही दिखानी होगी। जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से लेकर सरदारपुरा और पावटा इलाके के कई रेस्टोरेंट 26 अप्रैल को मतदान के दिन यह स्पेशल डिस्काउंट ऑफर दे रहे हैं।