लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है। चौथे चरण का मतदान 13 मई को किया जाएगा। इस दौरान 10 राज्यों की 96 सीटों के लिए वोटिंग कराई जाएगी। इसके अलावा पांचवे चरण में 8 राज्यों की 49 सीटों, छठे चरण में 7 राज्यों की 57 सीटों और सातवे चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों के लिए मतदान किया जाएगा। बता दें कि चुनाव का परिणाम 4 जून को घोषित किया जाएगा। इस बीच एक बार देश में चुनावी बयानबाजी और चुनावी रैलियां अलग-अलग दलों द्वारा जमकर की जा रही हैं।
We use cookies to ensure that we give you the best experience on our website. If you continue to use this site we will assume that you are happy with it. For any discrepency, refer to our Privacy policy page or contact at info@jara.news.OkPrivacy policy