उद्योग/व्यापार

Lok Sabha Polls 2024: आउटर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को फिर से होगी वोटिंग

Lok Sabha Chunav 2024: ‘आउटर मणिपुर’ लोकसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को फिर से वोटिंग होगी। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि 26 अप्रैल को इन 6 मतदान केंद्रों में से 4 केंद्रों पर मतदान पूरा होने से पहले अज्ञात व्यक्तियों ने EVM और VVPAT को क्षतिग्रस्त कर दिया था। एक मतदान केंद्र पर EVM में खराबी की सूचना मिली थी और एक अन्य मतदान केंद्र पर अज्ञात बदमाशों द्वारा धमकाए जाने और खतरे के कारण मतदान पूरा नहीं हो सका था।

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन में बताया गया कि उखरुल विधानसभा क्षेत्र में 4 मतदान केंद्रों और उखरुल में चिंगाई विधानसभा क्षेत्र व सेनापति में करोंग में एक-एक मतदान केंद्रों पर मतदान रद्द घोषित कर दिया गया है। 30 अप्रैल को फिर से वोटिंग होगी।

26 अप्रैल को मणिपुर में 76.06 प्रतिशत वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को आउटर मणिपुर संसदीय सीट के तहत आने वाले 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 13 क्षेत्रों के लिए हुए मतदान के दौरान 4.84 लाख मतदाताओं में से लगभग 76.06 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को आउटर मणिपुर लोकसभा सीट में पड़ने वाले 15 विधानसभा क्षेत्रों के साथ-साथ इनर मणिपुर संसदीय सीट के तहत आने वाले 32 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ था।

22 अप्रैल को भी हुई थी दोबारा वोटिंग

पहले चरण के दौरान मणिपुर में गोलीबारी, धमकी देने, कुछ मतदान केंद्रों पर EVM में तोड़-फोड़ करने और मतदान केंद्र पर कब्जा करने के मामले रिपोर्ट हुए थे। इसके चलते इनर मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के 11 मतदान केंद्रों पर 22 अप्रैल को दोबारा वोटिंग हुई। जिन मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान हुआ, उनमें खुरई निर्वाचन क्षेत्र के मोइरंगकम्पु साजेब और थोंगम लीकाई, क्षेत्रीगाओ के 4, इंफाल पूर्वी जिले के थोंगजू में 1, उरीपोक में 3 और इंफाल पश्चिम जिले के कोंथौजम में 1 मतदान केंद्र शामिल है।

Source link

Most Popular

To Top