उद्योग/व्यापार

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी एमपी में फूंका चुनावी बिगुल, जबलपुर में रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी एमपी में फूंका चुनावी बिगुल, जबलपुर में रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

MP Lok Sabha Elections 2024: केंद्र में 10 साल से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव को लेकर चुनावी अभियान तेज कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in MP) ने रविवार (7 अप्रैल) को जबलपुर में एक मेगा रोड शो के साथ लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रचार अभियान का आगाज किया। BJP के स्टार प्रचारक पीएम मोदी ने जबलपुर में एक किलोमीटर से भी ज्यादा लंबा रोड शो किया। पीएम मोदी के साथ राज्य के सीएम मोहन यादव भी मौजूद रहे। पीएम मोदी खुली जीप में सवार रहे। उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ BJP के जबलपुर से लोकसभा उम्मीदवार आशीष दुबे भी मौजूद रहे। रोड शो शाम करीब 6:30 बजे शहीद भगत सिंह चौराहे से शुरू हुआ और शाम 7:15 बजे यहां गोरखपुर इलाके में आदि शंकराचार्य चौराहे पर समाप्त हुआ। लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद राज्य के अपने पहले दौरे पर आए पीएम मोदी, सीएम यादव और अन्य लोगों ने बीजेपी का चुनाव चिह्न ‘कमल’ हाथ में ले रखा था। वे भगवा रंग के वाहन पर सवार होकर रोड शो कर रहे थे।

रोड शो में उमड़ा जनसैलाब

रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर बड़ी संख्या में लोग कतार में खड़े थे। मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते देखे गए। सड़क किनारे खड़े कई लोगों ने ‘मेरा घर मोदी का घर’ और ‘मेरा परिवार मोदी का परिवार’ की तख्तियां ले रखी थीं। बता दें कि BJP ने एक अभियान शुरू किया है कि देश के लोग मोदी का परिवार में शामिल हैं। यह अभियान राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू यादव के उस बयान के बाद शुरू किया जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री वंशवाद की राजनीति के बारे में बात करते हैं लेकिन उनका अपना कोई परिवार नहीं है।

आदिवासी समूहों ने रास्ते में कई नृत्य प्रस्तुत किए, जिनमें ‘बधाई नृत्य’ भी शामिल था। यह राज्य के बुंदेलखण्ड क्षेत्र का एक नृत्य रूप है और विवाह, प्रसूति और अन्य खुशी के अवसरों पर किया जाता है। BJP के एक नेता ने पीटीआई को बताया कि रोड शो गोरखपुर बाजार से गुजरने के दौरान पीएम मोदी पर फूलों की वर्षा करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

जबलपुर की सियासी समीकरण

जबलपुर मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र का हिस्सा है। इसी क्षेत्र के अंतर्गत छिंदवाड़ा आता है। छिंदवाड़ा एकमात्र लोकसभा सीट है जिस पर बीजेपी को 2019 के चुनाव में हार मिली थी। मध्य प्रदेश की बाकी 28 सीट पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को सीधी, शहडोल (आरक्षित), मंडला (आरक्षित) और बालाघाट के साथ जबलपुर तथा छिंदवाड़ा में भी मतदान होगा। जबकि चुनाव के नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे।

Source link

Most Popular

To Top