उद्योग/व्यापार

Lok Sabha Elections 2024: गहलोत और कमलनाथ के बेटों को मिला लोकसभा चुनाव का टिकट, कांग्रेस 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

Lok Sabha Elections 2024: गहलोत और कमलनाथ के बेटों को मिला लोकसभा चुनाव का टिकट, कांग्रेस 43 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस (Congress) ने मंगलवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी लिस्ट (Candidates Second List) जारी कर दी। कांग्रेस ने दूसरी लिस्ट में असम, गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, “हमने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पहले ही घोषित कर दी है। आज, हम दूसरी लिस्ट की घोषणा करने जा रहे हैं। कल, CEC ने बैठक की और असम, मध्य प्रदेश और राजस्थान से लगभग 43 नामों को मंजूरी दे दी।”

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया, “कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई असम के जोरहाट से चुनाव लड़ेंगे। नकुल नाथ मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। राहुल कास्वां राजस्थान के चुरू से चुनाव लड़ेंगे। वैभव गहलोत जालौर से चुनाव लड़ेंगे।”

वैभव गहलोत राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे है। नकुल नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे हैं। जबकि राहुल कस्वां हाल ही में BJP छोड़ कर कांग्रेस में आए हैं। कास्वां चुरू से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन BJP ने इस बार उनका टिकट काट दिया।

Source link

Most Popular

To Top