बड़ी खबर

LIVE: पुरुलिया में इंडी गठबंधन पर बरसे PM मोदी, कहा- इनका कच्चा-चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- India TV Hindi

Image Source : PTI
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव प्रचार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं। बंगाल के पुरुलिया में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पुरुलिया ने जंगल महल में मुझे और भाजपा को असीम स्नेह दिया है। मैं आज यहां आपसे सिर्फ वोट मांगने नहीं आया, बल्कि मैं आप सबसे आशीर्वाद मांगने के लिए आया हूं। मुझे विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। मुझे आत्मनिर्भर भारत के लिए आपका आशीर्वाद चाहिए। 4 जून अब बहुत दूर नहीं है और अभी मैं हेलीकॉप्टर से उतरकर वहां इतने लोग थे कि मैं उनका दर्शन करने चला गया। ये दिल्ली में एसी कमरे में बैठकर एक प्रतिशत इधर हुआ तो क्या होगा, एक प्रतिशत उधर हुआ तो क्या होगा, अपना दिमाग खपाते हैं। बेकार में समय खराब मत करो, ये दृश्य देख लो कि चार जून को क्या होने वाला है।

पीएम मोदी ने कहा, इंडी गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे, ये लोग चला चुके हैं, लेकिन जनता जर्नादन के सुरक्षा कवच के आगे इनका हर तीर, इनकी हर साजिश नाकाम साबित हुई है। मोदी ने इन चुनाओं में इंडी गठबंधन वालों का कच्चा-चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है। ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं। ये लोग घुसपैठिए को बढ़ावा देते हैं। ये लोग वोट बैंक को खुश करने के लिए CAA का विरोध करते हैं। टीएमसी और उसके साथी दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को मिल रहा आरक्षण छीन लेना चाहते हैं। बाबा साहेब आंबेकर धर्म के आधार पर आरक्षण के खिलाफ थे, लेकिन आज इंडी गठबंधन वाले धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं। खबर अपडेट हो रही है…

Latest India News

Source link

Most Popular

To Top