रांची: झारखंड में सियासी घटनाक्रम अब तेजी से बदलने लगा है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है वहीं अब विधायकों को शिफ्ट कराने की तैयारी है। रांची में सीएम आवास पर दो टूरिस्ट बसें पहुंची हैं। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की स्थिति में पार्टी में किसी तरह की फूट न पड़े इसलिए विधायकों को शिफ्ट कराने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।