उद्योग/व्यापार

LIC ने HDFC AMC में घटाई हिस्सेदारी, बेच दिए 4467278 शेयर

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी में अपनी हिस्सेदारी कम कर दी है। LIC (Life Insurance Corporation of India) ने खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से ऐसा किया है। इस बारे में LIC ने शेयर बाजारों को सूचना दी है। कहा गया है कि LIC ने HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) में अपनी हिस्सेदारी 1,93,11,744 इक्विटी शेयर से घटाकर 1,48,44,466 इक्विटी शेयर कर दी है। इस तरह अब एचडीएफसी एएमसी में LIC की हिस्सेदारी 9.046 प्रतिशत से घटकर 6.953 प्रतिशत हो गई है। HDFC AMC का मार्केट कैप वर्तमान में 63,874.41 करोड़ रुपये है।

साल 2022 में मार्च माह में LIC ने सूचना दी थी कि उसने HDFC AMC में अपनी हिस्सेदारी 5.005 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.026 प्रतिशत कर दी है। कहा गया था कि LIC ने एचडीएफसी एएमसी में अपनी शेयरहोल्डिंग 10,674,583 इक्विटी शेयरों से बढ़ाकर 14,984,224 इक्विटी शेयर कर दी है, जिससे इसकी हिस्सेदारी 7.026 प्रतिशत हो गई है। इसके बाद साल 2022 में LIC ने एक और बार सूचना दी कि उसने HDFC AMC में अतिरिक्त 43.27 लाख इक्विटी शेयर या 2.03 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। उस वक्त LIC ने बताया था कि उसने 30 मार्च 2022 से 14 दिसंबर 2022 के दौरान यह हिस्सेदारी खरीदी थी। इससे LIC की HDFC AMC में हिस्सेदारी 7.024 प्रतिशत से बढ़कर 9.053 प्रतिशत हो गई।

HDFC AMC की शुरुआत साल 1999 में हुई थी। कंपनी फंड मैनेजमेंट सर्विसेज उपलब्ध कराती है। 8 दिसंबर, शुक्रवार को HDFC AMC का शेयर मामूली गिरावट के साथ बीएसई पर 2985 रुपये और एनएसई पर 2993 रुपये के लेवल पर बंद हुआ।

Source link

Most Popular

To Top