उद्योग/व्यापार

LIC के सबसे बड़े शेयरहोल्डर भारत सरकार को मिलेगा 3,662 करोड़ रुपये का डिविडेंड

भारत सरकार को लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) से 3,662 करोड़ रुपये का डिविडेंड मिलेगा। भारत सरकार LIC का सबसे बड़ा शेयरहोल्डर है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी ने 27 मई को 6 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया। इस इंश्योरेंस कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 96.5 पर्सेंट हिस्सेदारी है यानी उसके 6,10,36,22,781 करोड़ शेयर हैं।

मार्च 2024 तिमाही में LIC का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2.5 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 13,762 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13,421 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार देखने को मिला। LIC ने बताया कि संबंधित अवधि में कंपनी की ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट (GNPA) 2.01 पर्सेंट थी, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2.56 पर्सेंट था।

LIC की फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी की कुल आय बीते वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी। कंपनी की पहले साल की प्रीमियम आय भी मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी।

वित्त वर्ष 2023-24 के लिए LIC ने कुल प्रीमियम इनकम 4,75,070 करोड़ रुपये बताई है। यह 31 मार्च, 2023 को समाप्त वर्ष के लिए दर्ज 4,74,005 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्‍यादा है। 31 मार्च, 2024 को खत्म वित्त वर्ष के लिए कुल इंडिविजुअल बिजनेस प्रीमियम पिछले वर्ष की इसी अवधि के 2,92,763 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,03,768 करोड़ रुपये हो गया।

Source link

Most Popular

To Top