उद्योग/व्यापार

Lenskart ने मेगा फैक्ट्री के लिए मांगी जमीन, तो मिनटों के भीतर सक्रिय हो गई सरकार

Lenskart ने मेगा फैक्ट्री के लिए मांगी जमीन, तो मिनटों के भीतर सक्रिय हो गई सरकार

लेंसकार्ट के को-फाउंडर और CEO पीयूष बंसल ने 9 अप्रैल को बताया कि उनकी कंपनी बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 60 किलोमीटर के दायरे में 25 एकड़ जमीन खोज रही है। बंसल ने 9 अप्रैल को सुबह 11 बजकर 45 मिनट पर अपनी लिंक्डइन पोस्ट में कहा, ‘लेंसकार्ट को अपनी अगली मेगा फैक्ट्री के निर्माण के लिए बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के 60 किलोमीटर के दायरे में 25 एकड़ की जमीन की जरूरत है। अगर कोई कंपनी बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास फैक्ट्री बेचना चाहती है, तो कृपया इस पते पर ईमेल करें: megafactory@lenskart.in।’

बंसल की लिंक्डइन पोस्ट के 5 मिनट बाद कर्नाटक के इंडस्ट्रीज मिनिस्टर एम बी पाटिल ने इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए X (ट्विटर) पर लिखा, ‘ कर्नाटक एक आदर्श ठिकाना है!@peyushbansal @Lenskart_com। इंडस्ट्रीज डिपार्टमेंट आपकी सभी जरूरतों को पूरा करने में सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। संबंधित अधिकारी जल्द आपसे संपर्क करेंगे।’

इंडस्ट्रीज मिनिस्टर के कार्यालय की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि पाटिल ने लेंसकार्ट की जमीन की मांग का जवाब बिजली की गति से दिया। इसमें कहा गया है, ‘X प्लेटफॉर्म पर कई लोगों ने मंत्री महोदय के इस कदम की तारीफ की है।’ लेंसकार्ट की स्थापना 2010 में हुई थी और इसके पास देशभर में 1,500 से भी ज्यादा रिटेल आउटलेट्स हैं। कंपनी का सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरिंग केंद्र भिवाड़ी, राजस्थान में है।

इस बीच, प्रमुख लेंस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कार्ल जेस इंडिया (Carl Zeiss India) बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास 34 एकड़ में अपनी फैक्ट्री लगा रही हैं। कंपनी ने इसमें 2,500 करोड़ रुपये निवेश किया है और इससे 5,000 रोजगार पैदा होंगे। यह फैक्ट्री इस साल के आखिर तक पूरा हो जाने का अनुमान है।

Source link

Most Popular

To Top