उद्योग/व्यापार

Kronox Lab Sciences IPO: 3 जून को खुल रहा है इश्यू, एंकर निवेशकों से आए ₹39 करोड़ से ज्यादा

Kronox Lab Sciences IPO: हाई प्योरिटी स्पेशिएलिटी फाइन केमिकल्स बनाने वाली क्रोनॉक्स लैब साइंसेज का IPO 3 जून को खुल रहा है। इससे पहले कंपनी ने 6 एंकर निवेशकों से 39.05 करोड़ रुपये जुटाए हैं। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया है कि क्रोनॉक्स लैब साइंसेज ने एंकर निवेशकों को 136 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के इश्यू प्राइस पर 28,71,000 इक्विटी शेयरों का एलोकेशन फाइनल किया है। Negen Undiscovered Value Fund एंकर बुक का सबसे बड़ा इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर रहा। इसने करीब 7.57 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। इसके बाद दूसरे स्थान पर Chanakya Opportunities Fund I और Minerva Emerging Opportunities Fund रहे, जिन्होंने 7.48-7.48 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

इसके अलावा Capri Global Capital, Moneywise Financial Services और VPK Global Ventures Fund ने 5.5 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। Kronox Lab Sciences का पब्लिक इश्यू 5 जून को क्लोज होगा। कंपनी का इरादा आईपीओ से 130.15 करोड़ रुपये जुटाने का है। प्राइस बैंड 129 से 136 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 110 शेयर है। IPO क्लोज होने के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 10 जून, 2024 को हो सकती है। पेंटोमैथ कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड, इस आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

Kronox Lab Sciences IPO में केवल ऑफर फॉर सेल

आईपीओ में केवल 0.96 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। कंपनी के प्रमोटर जोगिंदरसिंह जसवाल, केतन रमानी और प्रितेश रमानी हैं। वर्तमान में कंपनी में प्रमोटर्स के पास 99.98 प्रतिशत हिस्सेदारी है। आईपीओ क्लोज होने के बाद यह घटकर 74.21 प्रतिशत रह जाएगी। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है।

क्या करती है कंपनी

2008 में इनकॉरपोरेट हुई क्रोनॉक्स लैब साइंसेज लिमिटेड डायवर्स एंड-यूजर इंडस्ट्रीज के लिए हाई प्योरिटी स्पेशिएलिटी फाइन केमिकल्स बनाती है। इनका इस्तेमाल कई तरह की एप्लीकेशंस जैसे एपीआई बनाने, फार्मास्युटिकल फॉर्म्यूलेशंस, वैज्ञानिक अनुसंधान, न्यूट्रास्युटिकल्स, बायोटेक एप्लीकेशंस, एग्रोकेमिकल फॉर्म्यूलेशंस, पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स, मेटल रिफाइनरीज और एनिमल हेल्थ प्रोडक्ट्स में होता है। कंपनी फॉस्फेट, सल्फेट, एसीटेट, क्लोराइड, साइट्रेट, नाइट्रेट्स, नाइट्राइट्स, कार्बोनेट, EDTA डेरिवेटिव्स, हाइड्रॉक्साइड, सक्सिनेट, ग्लूकोनेट आदि सहित 185 से अधिक प्रोडक्ट्स की एक विस्तृत रेंज की पेशकश करती है। ये प्रोडक्ट भारत के साथ-साथ दुनिया भर के 20 से अधिक देशों के ग्राहकों को सप्लाई होते हैं।

Source link

Most Popular

To Top