Kotak Mahindra Bank के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म बुलिश नजर आ रहे हैं। शनिवार को इस स्टॉक में 2.30 फीसदी की तेजी देखी गई और यह 1806.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 3,59,059.45 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 2,063 रुपये और 52-वीक लो 1,644.20 रुपये है। कंपनी ने हाल ही में दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।
ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म प्रभुदास लीलाधर ने 21 जनवरी 2024 की अपनी रिसर्च रिपोर्ट में Kotak Mahindra Bank के शेयरों को Buy रेटिंग दी है। इसके अलावा, ब्रोकरेज ने स्टॉक के लिए 2250 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। इसका मतलब है कि मौजूदा शेयर प्राइस के मुकाबले स्टॉक में करीब 25 फीसदी की तेजी की संभावना है।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
बैंक ने 31 दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 3,005 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। सालाना आधार पर यह 7.6 फीसदी बढ़ा, लेकिन यह एनालिस्ट्स के 3,243 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है। तिमाही के दौरान बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6,554 करोड़ रुपये रही, जो बाजार के अनुमान 6,434 करोड़ रुपये से अधिक है। लेंडर का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 5.22 फीसदी पर आ गया।
NCD के जरिए बैंक जुटाएगा 10000 करोड़
कोटक महिंद्रा बैंक के बोर्ड ने हाल ही में नॉन-कनवर्टिबल डिबेंचर यानी NCD जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत कंपनी 10000 करोड़ रुपये का फंड जुटाएगी। वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान यह राशि एक या अधिक किश्तों या सीरीज में जुटाने की योजना है।
कैसा रहा है शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में Kotak Mahindra Bank के शेयरों में करीब 3 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में यह करीब 5 फीसदी गिर चुका है। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को महज 1.30 फीसदी का रिटर्न मिला है। पिछले 5 सालों में इसके निवेशकों को 43 फीसदी का रिटर्न मिला है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।)