खेल

KKR vs SRH Pitch Report: पहले क्वालीफायर में किसे मिलेगा फायदा, बल्लेबाज या गेंदबाज, जानें पूरी जानकारी

KKR vs SRH Pitch Report- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
KKR vs SRH Pitch Report

KKR vs SRH Pitch Report: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल का पहला क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। दोनों टीम शानदार फॉर्म में हैं ऐसे में फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की पूरी उम्मीद है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस सीजन लीग स्टेज के दौरान 14 मैचों में 9 जीत, 3 हार और 20 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने इस सीजन लीग स्टेज के दौरान 14 मैचों में 8 जीत हासिल की और वह 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे। इस मैच को जीतने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिल जाएगा। वहीं हारने वाली टीम एलिमिनेटर मैच की विनर टीम के साथ क्वालीफायर 2 खेलेगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस सीजन सिर्फ एक मैच खेला गया था। उस मैच में केकेआर की टीम ने सनराइजर्स को 4 रनों से हरा दिया। दोनों टीमों के बीच वह मैच काफी रोमांचक रहा था। दोनों टीमों ने इस सीजन का अपना पहला मैच एक दूसरे के खिलाफ खेला था। ऐसे में आइए मंगलवार को खेले जाने वाले मुकाबले से पहले नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम के पिच पर एक नजर डालें।

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जानें वाले इस मुकाबले की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिलता है, हालांकि यहां पर पिछला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। अहमदाबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं 18 बार टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। यहां पर पहली पारी में औसत स्कोर 171 से 180 रनों के करीब बनते हुए देखने को मिला है। वहीं इस आईपीएल सीजन में यहां पर अब तक 6 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 2 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो वहीं टारगेट का पीछा करने वाली टीम 4 बार मुकाबले को अपने नाम करने में सफल रही है।

दोनों टीमों का आईपीएल स्क्वाड

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रैविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, उमरान मलिक, मयंक अग्रवाल, ग्लेन फिलिप्स, वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, मयंक मारकंडे, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, फजलहक फारूकी, आकाश महाराज सिंह

कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय, सुयश शर्मा, अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, दुष्मंथा चमीरा, श्रीकर भरत, चेतन सकारिया, शेरफेन रदरफोर्ड, साकिब हुसैन, अल्लाह गजनफर

यह भी पढ़ें

IPL 2024: बारिश के चलते रद्द हुआ क्वालीफायर-1 मैच तो क्या होगा? इस टीम को मिल जाएगा फाइनल का टिकट

IPL 2024: 9 साल बाद RCB-RR के बीच खेला जाएगा एलिमिनेटर मैच, पिछली बार इस टीम को मिली थी एकतरफा जीत

Latest Cricket News

Source link

Most Popular

To Top