बिहार

Khagaria:’नहीं पढ़ोगी तो शादी कर देगें’ इस बात पर नाबालिक ने लगाया फंदा, जांच में जुटी चौथम थाना पुलिस – Minor Girl Commits Suicide By Hanging Herself In Khagaria

Share If you like it

Minor girl commits suicide by hanging herself in Khagaria

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

खगड़िया में एक नाबालिक लड़की ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मालपा गांव की है। वहीं, जानकारी मिलते ही चौथम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है। साथ ही परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीनों से मृतक नाबालिग पढ़ने लिखने में ध्यान नहीं दे रही थी। इस बात से उसकी मां खुश नहीं थी। इसी बात को लेकर उसकी मां ने लड़की को कहा नहीं पढ़ोगी तो अब तुम्हारी शादी करा देते हैं। गुरुवार की दोपहर को लड़की की मां कपड़ा साफ करने बगल के नदी किनारे चली गई। इसी बीच सूना घर पाकर लड़की ने अपना दुपट्टा गले में बांध कर खुदकुशी कर ली। लड़की की मां जब घर लौटी तो दुपट्टे से बेटी का शव लटका देख चिल्लाने लगी। चीख पुकार सुन कर आसपास के लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानी लोगों ने घटना की खबर पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है।

फंदा लगाकर खुदकुशी करने वाली लड़की मालपा गांव के मुरारी शर्मा की 17 वर्षीय पुत्री सोनम कुमारी बताई जा रही है। मुरारी शर्मा की नौ बेटियां और दो बेटे हैं। वो मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। सोनम कुमारी तीसरी नंबर की बेटी थी। उससे बड़ी दो बेटियों की शादी हो चुकी थी। वहीं इस घटना से पूरे परिवार में सन्नाटा छा गया है।

Source link

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: