Kejriwal Arrest: दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की गिरफ्तारी के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (SC) ने तत्काल रात में सुनवाई करने से इनकार दिया। सूत्रों ने बताया कि सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार देर रात सुप्रीम कोर्ट की कोई स्पेशल बेंच नहीं बैठी। केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है।
न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, हालांकि, केजरीवाल की याचिका शुक्रवार के लिए भी शीर्ष अदालत की कार्यवाही की लिस्ट में दिखाई नहीं दी। दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से इस मामले में गिरफ्तारी से सुरक्षा प्रदान करने से इनकार करने के कुछ घंटों बाद ED दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाया था।
ED की तरफ से अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने बृहस्पतिवार देर शाम सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। ईडी की टीम केजरीवाल को मध्य दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय ले गई।
HC से झटके के बाद हुई गिरफ्तारी
इससे पहले, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में बृहस्पतिवार रात गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दिल्ली हाई कोर्ट से आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक को एजेंसी की किसी दंडात्मक कार्रवाई से राहत देने से इनकार करने के कुछ ही घंटों बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। पद पर रहने के दौरान किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का यह पहला मामला है।
ED ने घर से की मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी
अधिकारियों ने बताया कि तेजी से हुए घटनाक्रम वाले दिन, ED के एक एडिशनल डायरेक्टर के नेतृत्व में एजेंसी की 10 सदस्यों की टीम यहां सिविल लाइंस इलाके में फ्लैगस्टॉफ रोड पर उनके आधिकारिक आवास पर पहुंची और तलाशी ली। मुख्यमंत्री आवास पर ईडी की टीम के पहुंचने के दो घंटे से ज्यादा समय बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि ED शुक्रवार को यहां एक अदालत में मुख्यमंत्री को पेश करेगी और पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में देने का अनुरोध करेगी।