उद्योग/व्यापार

Jupiter Wagons के शेयर पर लगातार दूसरे दिन टूटे निवेशक, 12% तक उछलकर ऑल टाइम हाई पर

Jupiter Wagons Share Price: ट्रेनों के लिए पैसेंजर कोच और फ्रेट वैगन बनाने वाली ज्यूपिटर वैगन्स के शेयर में 10 मई को लगातार दूसरे दिन जबर्दस्त तेजी है। शेयर की कीमत 12 प्रतिशत तक उछलकर नए हाई पर पहुंच गई है। शानदार वित्तीय नतीजों के बाद शेयर में धड़ाधड़ खरीद हो रही है। सुबह बीएसई पर शेयर बढ़त के साथ 430.50 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 12.6 प्रतिशत तक उछलकर 473.90 रुपये के ऑल टाइम हाई ​तक गया। कंपनी का मार्केट कैप 19300 करोड़ रुपये हो गया है। एक दिन पहले 9 मई को शेयर इंट्रा डे में 10 प्रतिशत तक चढ़ा था, लेकिन बाद में तेजी 4 प्रतिशत पर सिमट गई।

ज्यूपिटर वैगन्स ने 8 मई को वित्त वर्ष 2024 और जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि मार्च तिमाही में आय बढ़ने से स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 156 प्रतिशत बढ़कर 104.22 करोड़ रुपये हो गया। कुल आय मार्च 2024 तिमाही में सालाना आधार पर 57 प्रतिशत बढ़कर 1121.34 करोड़ रुपये हो गई। मार्च 2024 तक कंपनी की ऑर्डर बुक 7,101.66 करोड़ रुपये थी। EBITDA सालाना आधार पर 59 प्रतिशत बढ़कर 147.72 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 93.03 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी को डबल-डेकर वाहन ढुलाई वैगन के चार रेक के निर्माण और आपूर्ति के लिए कुल 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर भी मिला।

पूरे FY24 में ज्यूपिटर वैगन्स को कितना मुनाफा और रेवेन्यू

वित्त वर्ष 2024 में ज्यूपिटर वैगन्स की कुल आय सालाना आधार पर 77 प्रतिशत बढ़कर 3662.24 करोड़ रुपये रही। EBITDA 93 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 491.03 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर बढ़कर 13.5 प्रतिशत हो गया, जो एक साल पहले 12.3 प्रतिशत था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 165 प्रतिशत बढ़कर 332.79 करोड़ रुपये हो गया।

Vijaya Diagnostic Centre के शेयर में लगातार दूसरे दिन शानदार तेजी, छुई नई ऊंचाई; ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source link

Most Popular

To Top