उद्योग/व्यापार

JPMorgan Chase के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट, भारत के कई बैंकों के बराबर घटी पूंजी

JPMorgan Chase के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट, भारत के कई बैंकों के बराबर घटी पूंजी

Share Market: भारत में अमेरिकी बाजार और अमेरिकी स्टॉक्स पर भी निवेशकों की नजरें बनी रहती है। ऐसे में अमेरिकी बाजार में गिरावट या तेजी के कारण भारत में भी धारण थोड़ी प्रभावित होती है। इस बीच अमेरिकी बैंक जेपी मॉर्गन चेज़ के शेयर में गिरावट देखने को मिली है। रेवेन्यू और मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़े अमेरिकी बैंक जेपी मॉर्गन के शेयर 2024 के लिए निराशाजनक नेट इंटरेस्ट इनकम जारी करने के बाद शुक्रवार को 6.5% गिर गए। वहीं करीब चार साल बाद एक दिन के लिहाज से इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इससे पहले 11 जून 2020 को बड़ी एक दिन की गिरावट देखने को मिली थी।

इसके साथ ही इस गिरावट के कारण मार्केट कैप में 36 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान देखने को मिला है। शुक्रवार के खत्म होने तक इसका मार्केट कैप 525 बिलियन डॉलर पर आ चुका था, जो गुरुवार के 561 बिलियन डॉलर से कम है। यह 36 बिलियन डॉलर की गिरावट लगभग 3 लाख करोड़ रुपये के बराबर है। वहीं ये गिरावट भारत के कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड के पूरे मार्केट कैप के बराबर है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप करीब 3.6 लाख करोड़ रुपये है।

गिरावट आई

दरअसल, जेपी मॉर्गन चेज़ के शेयरों में 2024 के लिए अपने नेट इंटरेस्ट इनकम पूर्वानुमान को संशोधित नहीं करने के बाद गिरावट आई, जिससे यह 90 बिलियन डॉलर पर अपरिवर्तित रह गया। वहीं एक्सपर्ट्स का कहना है कि बैंक उस पूर्वानुमान को 2 बिलियन डॉलर से 3 बिलियन डॉलर तक बढ़ा देगा।

दबाव दिखेगा

इसके साथ ही पाइपर सैंडलर के एक्सपर्ट आर स्कॉट सीफर्स का कहना है कि नेट इंटरेस्ट इनकम पर जेपी मॉर्गन की गाइडेंस हमें अति-रूढ़िवादी लगती है। इससे निवेशक निराश होंगे और स्टॉक पर दिख सकता है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Most Popular

To Top