उद्योग/व्यापार

JK Tyre Q4 Results: कंपनी के नेट प्रॉफिट में 56% की बढ़ोतरी, डिविडेंड का भी ऐलान

JK Tyre Q4 Results: कंपनी के नेट प्रॉफिट में 56% की बढ़ोतरी, डिविडेंड का भी ऐलान

मार्च 2024 तिमाही में जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 56 पर्सेंट की बढ़ोतरी के साथ 169.33 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 108.38 करोड़ रुपये रहा था। हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी के प्रॉफिट में 23.35 पर्सेंट गिरावट रही। दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 220.92 करोड़ रुपये था।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज (JK Tyre and Industries) ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि संबंधित अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 1.8 पर्सेंट बढ़कर 3,698.45 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले यह आंकड़ा 3,632.47 करोड़ रुपये था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 3.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है।

कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) रघुपति सिंघानिया ने बताया, ‘इस परफॉर्मेंस की वजह प्रोडक्ट को प्रीमियम बनाने पर लगातार फोकस, बाजार की बढ़ती पहुंच, कंपनी के ऑपरेशंस में टेक्नोलॉजी आधारित मैन्युफैक्चरिंग और डिजिटलाइजेशन आदि है। इसके अलावा, इक्विटी निवेश के जरिये अपनी बैलेंस शीट को मजबूत बनाने से जुड़ी पहल के भी बेहतर नतीजे देखने को मिले हैं।’

फर्म का कहना है कि भू-राजनीतिक बाधाओं की वजह से संबंधित अवधि में कंपनी का एक्सपोर्ट फ्लैट रहा। अगली कुछ तिमाहियों में कंपनी के एक्सपोर्ट वॉल्यूम में सुधार की उम्मीद है। वित्त वर्ष 2024 में जेके टायर ने QIP के जरिये 500 करोड़ रुपये जुटाए, जिससे कंपनी अपनी बैलेंस शीट मजबूत बनाने में मदद मिली।

Source link

Most Popular

To Top