Reliance Jio: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ग्राहकों के बीच अपने वैल्यू फॉर मनी प्लान के लिए जानी जाती है। जियो के ऐसे कई सस्ते प्लान हैं जिनका एक दिन का खर्च सिर्फ 3 रुपये आता है। जियो के कई ग्राहक ऐसे हैं, जो अपने फोन को एक्टिव रखने के लिए सस्ते प्लान तलाशते हैं। उन्हें फोन की जरूरत कॉल करने से ज्यादा सुनने की होती है। ऐसे ही ग्राहकों के काम जियो का 123 रुपये का प्लान आएगा।
जियो का 123 रुपये का प्लान (Jio Rupees 123 Plan)
जियो के सबसे प्लान की कीमत 123 रुपये है। इसमें आपको 123 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 0.5जीबी डेटा यानी 28 दिन में 14GB डेटा मिलेगा। किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आपको पूरे 28 दिन के लिए 14GB डेटा और अनलिमेटेड कॉल इस डेटा का सबसे बड़ा फायदा है।
एक दिन का खर्च
जियो के 123 रुपये के प्लान का एक दिन का खर्च करीबन 3 रुपये आता है। जो जियो ग्राहक अपनी सिम को एक्टिव रखने के लिए सस्ता प्लान तलाश रहे हैं, ये प्लान उन लोगों के काम आएगा। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं और सस्ता रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो ये आपके काम आएगा। जियो ने 28 दिनों की वैलिडिटी वाला ये प्लान कंपनी के सबसे सस्ते प्लान में से एक है।