
Two PLFI ultras arrested
– फोटो : ANI
विस्तार
झारखंड के खूंटी जिले में पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) से जुड़े दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक, दोनों नक्सलियों की गिरफ्तारी बुधवार को जिले के रनिया इलाके से की गई। जब वे हथियार बनाने की सामग्री के अलावा हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक को जंगल से अन्य जगह ठिकाने लगाने की योजना बना रहे थे।
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को खूंटी जिले के दौरे पर थीं और वह एक समारोह में शामिल हुईं। पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप को हाल ही में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। उस पर 30 लाख रुपये का इनाम था।
पुलिस के मुताबिक, खुफिया सूचना मिली थी कि ललित खेरवार (45) और शिवनारायण सिंह उर्फ मास्टर (48) के रूप में पहचाने जाने वाले दो पीएलएफआई नक्सली हथियार और गोला-बारूद को ठिकाने लगाने के लिए जंगल में छिपे हुए हैं। इसके बाद एसपी अमन कुमार ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को पीएलएफआई के दोनों नक्सलियों को रनिया थाना अंतर्गत गोहरोम गांव से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने 35 नग जिलेटिन की छड़ें, तार से जुड़े 35 नग डेटोनेटर, चार देसी पिस्टल, 5.56 एमएम बोर के 4420 जिंदा कारतूस, 7.62×39 एमएम बोर (एके47) के 300 जिंदा कारतूस बरामद किए।

