लोकसभा चुनाव को लेकर रांची में मतदाताओं का उत्साह परवान चढ़ रहा है। लोकतंत्र में अलग-अलग राय और विचारों की खूबसूरती के बीच रांची का एक गांव इन दिनों चर्चा में है। यह गांव मतदान को लेकर अपने फैसलों के कारण सुर्खियों में है। लोकसभा चुनाव में इस बार जनता अपने मुद्दों, समस्या के समाधान और भरोसे के आधार पर वोट करने का मन बना चुकी है। वोट के आधार पर नेताओं की परख के बीच रांची के सुंडील पंचायत का सुंडील गांव इन दिनों सुर्खियों में है।
दरअसल अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लगातार रांची दौरे और उनकी गारंटी ने इस गांव को अपना मुरीद बना लिया है। अब ग्रामीणों ने एक राय बनाकर बीजेपी यानी पीएम मोदी के चेहरे पर वोट करने का फैसला किया है।
ज्यादातर घरों की छत पर राम मंदिर का झंडा
गांव की ज्यादातर घरों की छत पर राम मंदिर का झंडा लहराता नजर आता है। ग्रामीण नागेश्वर राम और उनकी पत्नी ललिता देवी ने बताया कि चुनाव के बाद उनकी इच्छा अयोध्या में रामलला के मंदिर में जाकर दर्शन करने की है।
उन्होंने कहा कि पहले ऐसा लगता था कि राम मंदिर का निर्माण एक सपना है, जो कभी पूरा नहीं हो सकता। लेकिन पीएम मोदी ने इसे कर दिखाया।
केंद्र सरकार की योजनाओं का मिला फायदा
ग्रामीणों के मुताबिक इस गांव में केंद्र सरकार की शौचालय, पीएम आवास और उज्जवला योजना का लाभ हर घर को मिला है। ग्रामीणों को ये बोलने से कोई परहेज नहीं कि इस बार उनका वोट मोदी को जा रहा है।
ग्रामीणों की मानें तो वोट किसे देना है, इसे लेकर पहले थोड़ा कंफ्यूजन था। लेकिन अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और पीएम मोदी के भरोसे वाले चेहरे ने सभी कंफ्यूजन को अब दूर कर दिया है। सुंडील गांव में सभी जाति के लोग रहते हैं, लेकिन इस बार वोट करने का फैसला जातियों से ऊपर नजर आ रहा है।