
नक्सलियों से मुठभेड़ (सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
झारखंड के चतरा जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है। दोनों ओर से भीषण गोलीबारी जारी है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ जिले के पलामू से सटे कुंदा थाना क्षेत्र में हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान सर्च ऑपरेशन के लिए कुंदा थाना क्षेत्र के जोबिया गांव के जंगल में गए थे। इसी दौरान नक्सलियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवानी कार्रवाई शुरू की। दोनों ओर से गोलीबारी अभी भी जारी है। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि किसी नक्सली संगठने के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई है।

