JG Chemicals IPO : जिंक ऑक्साइड मैन्युफैक्चरर जेजी केमिकल्स ने एंकर निवेशकों से 75.36 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने इश्यू खुलने से एक दिन पहले यानी आज 4 मार्च को यह रकम जुटाई है। आर के स्वामी के बाद इस महीने 5 मार्च को दलाल स्ट्रीट पर आने वाला यह दूसरा पब्लिक इश्यू है। कोलकाता स्थित कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि उसने एंकर निवेशकों को 221 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर 34,09,818 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
JG Chemicals IPO : ये रहे निवेशक
इसके तहत मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी सबसे बड़ा एंकर निवेशक रहा, जिसने 40 करोड़ रुपये के 18.1 लाख से अधिक इक्विटी शेयर खरीदे। कारेलियन स्ट्रक्चरल शिफ्ट फंड, पाइनब्रिज ग्लोबल फंड्स और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी अन्य तीन निवेशक थे जिन्होंने एंकर बुक में भाग लिया।
JG Chemicals IPO से जुड़ी डिटेल
जेजी केमिकल्स का आईपीओ 5 मार्च को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा इश्यू के जरिए 251 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके लिए 210-221 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड फिक्स किया गया है। निवेशकों के पास इसमें 7 मार्च तक निवेश का मौका रहेगा। इस आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। इसके अलावा 86.19 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत होगी।
इस आईपीओ के लिए 67 शेयरों का लॉट साइज रखा गया है। इस हिसाब से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,807 रुपये का निवेश करना होगा। विजन प्रोजेक्ट्स एंड फिनवेस्ट, जयंती कमर्शियल, सुरेश कुमार झुनझुनवाला (HUF) और अनिरुद्ध झुनझुनवाला (HUF) OFS में शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे। JG Chemicals पश्चिम बंगाल की कंपनी है।
कैसी है JG Chemicals की वित्तीय स्थिति
JG Chemicals के प्रोडक्ट टायर व अन्य रबर प्रोडक्ट्स, सिरेमिक्स, पेंट्स एंड कोटिंग्स, फार्मा एंड कॉस्मेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड बैटरी, एग्रो केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, स्पेशिएलिटी केमिकल्स, लुब्रिकैंट्स, तेल व गैस, एनिमल फीड जैसी कई इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होते हैं। वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में JG Chemicals का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 31.7 प्रतिशत बढ़कर 56.8 करोड़ रुपये रहा था। ऑपरेशंस से रेवेन्यू 28 प्रतिशत बढ़कर 794 करोड़ रुपये रहा था।