ITC Share Price: शेयर मार्केट में इन दिनों काफी हलचल देखने को मिल रही है। कुछ स्टॉक्स में तेजी देखी गई है तो कुछ स्टॉक्स में गिरावट भी आई है। इस बीच ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने ITC के स्टॉक पर अपने रेटिंग में बदलाव किया है। इसमें बदलाव करते हुए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने आईटीसी को डाउनग्रेड कर दिया है और BUY से रिवाइज करके इसे Hold कर दिया है। इसके साथ ही इसके टारगेट प्राइज में भी कमी लाई गई है। अंतरराष्ट्रीय ब्रोकरेज ने ITC के शेयर पर अपना टारगेट प्राइज कम करते हुए इसे 520 रुपये से घटाकर 430 रुपये कर दिया है।
तीन सालों में डबल हुआ शेयर
पिछले तीन सालों में आईटीसी ने अपने निवेशकों को काफी पॉजिटिव रिटर्न दिया है। फरवरी 2021 में आईटीसी के शेयर का प्राइज 210-230 रुपये के बीच था। वहीं अब तीन साल में आईटीसी के शेयर की कीमत 400 रुपये के भी पार पहुंच चुकी है। तीन साल में ही शेयर ने अपने निवेशकों का डबल रिटर्न दिया है। 9 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत एनएसई पर 415 रुपये के भाव पर क्लोज हुई।
इतना है हाई
ITC का NSE पर 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई 499.70 रुपये है। वहीं इसका 52 वीक लो प्राइज 369.65 रुपये है। पिछले 6 महीने में शेयर ने 8 फीसदी से ज्यादा का नेगेटिव रिटर्न दिया है लेकिन पिछले 1 साल में शेयर ने 11 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं हाल ही में जानकारी सामने आई थी कि ब्रिटिश अमेरिकन टोबैको (BAT) आईटीसी में अपनी हिस्सेदारी को कम करना चाहता है।
हिस्सेदारी की बिक्री
BAT ने कहा था, “हमारे पास ITC में एक महत्वपूर्ण शेयरहोल्डिंग है जो हमें कुछ पूंजी जारी करने और फिर से आवंटित करने का अवसर प्रदान करती है। हम अपनी कुछ शेयरहोल्डिंग को बेचने के लिए नियामक प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ समय से काम कर रहे हैं।” BAT आईटीसी में महत्वपूर्ण 29.03 प्रतिशत स्वामित्व हिस्सेदारी रखती है, जिसका मूल्य लगभग ₹1.5 लाख करोड़ है। हालांकि BAT का कहना था कि वो ITC में अपनी 25 फीसदी हिस्सेदारी को बनाए रखेगी।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।